सड़क में पुलिस से मारपीट के मामले में 14 नामजद और 50 पर मामला दर्ज।

Dr.I C Bhagat
0

 

 ओटो और कार के टक्कर के बाद जाम करते लोग।


कोशी तक/सिंहेश्वर, मधेपुरा


सिंहेश्वर प्रखंड के जजहट सबैला पंचायत में सड़क दुर्घटना में जाम के बाद पुलिस से झड़प और मारपीट के मामले में 14 लोगों को नामजद और 50 अज्ञात पर सिंहेश्वर थाना में मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार 1 जनवरी को एक मधेपुरा की आई 10 कार ने ओटो को ठोकर मार दिया। जिसमें ओटो में मौजूद सुखासन वार्ड नंबर 11 निवासी मनीष आलम घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए जेएनकेटी मेडिकल कालेज ले जाया गया। वही आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल पर जाम करने लगा।  उसी दौरान सिंहेश्वर थाना के कुछ सिपाही वहा पहुंचे और लोगो को समझाया की जाम नही करो। तो उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। इस बाबत सिपाही कुंदन कुमार ने अपने आवेदन में बताया की जाम कर रहे लोगों को समझाने पर उसके द्वारा सरकारी पिस्टल छीलने का प्रयास किया गया। इसके साथ साथ पुलिस पर पथराव भी किया गया।  सिपाही कुंदन कुमार ने अपने आवेदन में बताया कि मोटरसाइकिल से गश्ती करते हुए झिटकिया कब्रिस्तान के पास पहुंचा तो देखा कि कब्रिस्तान के सामने एनएच 106 पर लोगों की भीड़ लगी हुई है। अफरा तफरी का माहौल के कारण सड़क जाम हो गया था। कुछ लोगों के द्वारा बताया गया कि टेंपो एवं कार में टक्कर हुआ है। जिसमें किसी का एक्सीडेंट हो गया है। जिसमें स्थानीय लोग के द्वारा इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। उन लोगों को समझा रहे थे की हल्ला नहीं कीजिए। जो दोषी होगा उसपर विधि संवत कार्रवाई की जाएगी। इसी बात पर रोड जाम कर रहे लोगों ने हम लोगों को ही गाली देने लगा। जब हम लोग गाली देने से मना किया तो धक्का मुक्की करने लगा। जब उसे शांति से समझाया जा रहा था तभी मेरा सरकारी पिस्टल छिनने का प्रयास किया। जब बीच बचाव में सिपाही तनवीर आलम आया। इसी बीच भीड़ से बोला गया की सभी सिपाही को मारो। इसके बाद ईट उठाकर जान मारने के नीयत से तनवीर के सिर पर चलाया। किसी तरह तनवीर ने अपना बचाव किया। इसी बीच पीछे से किसी ने जान मारने की नीयत से मेरे सिर पर लाठी चलाया। जिससे हेलमेट पहने रहने के कारण बच गया। और हेलमेट पुरी तरह टुट गया। अगर हेलमेट नहीं होता तो सर के परखच्चे उड जाता।  इन लोगों के साथ उपरोक्त अन्य लोग हम दोनों कमांडो सिपाही पर फाइट मुक्का से मारपीट किया। जिससे मुझे सर एवं कंधा में तथा तनवीर को कंधा में गहरी चोट लगी है। जबकि सिपाही राजेश कुमार भी उस भीड़ में घिर गया था। वह भी किसी तरह अपना बचाव किया। हम लोग भी किसी तरह अपना जान बचाए। इस बीच में बोला गया कि एक महीना पहले पुलिस रोड जाम का केस किया था।उसका मजा निकाल देंगे ताकि झिटकिया में पुलिस का आना बंद हो जाय। इस बाबत थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने बताया कि मामले में 14 नामजद और 50 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner