4 काटुन शराब, देशी पिस्टल, कार, 1 लाख 4 हजार के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार।, के साथ

Dr.I C Bhagat
0

 

शराब तस्कर के साथ बरामद शराब और राशि के साथ एएसपी 


कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा


मधेपुरा पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब नगदी और अवैध हथियार के साथ चार युवकों को गिरफ्तार करने  में सफलता पाई है। गिरफ्तार युवकों के पास से एक टाटा नेक्सन कार, चार कार्टून विदेशी शराब, चार मोबाइल, एक देशी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, एक लाख 4 हजार रुपए नगद और एक लैपटॉप बरामद किया गया है। इस बाबत सदर एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती ने बताया कि गिरफ्तार युवकों में घैलाढ थाना क्षेत्र के रामनगर वार्ड-12 निवासी अजय यादव का पुत्र प्रशांत कुमार, शंकरपुर थाना क्षेत्र के जिरवा वार्ड नंबर 3 निवासी विजय कुमार का पुत्र रंजन कुमार, सदर थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी मुहल्ला वार्ड 4 निवासी शशि कुमार का पुत्र सानू कुमार और नौलखिया वार्ड नंबर 1 निवासी स्व. बद्री यादव का पुत्र छोटू कुमार शामिल है। उन्होंने बताया कि प्रशांत कुमार पेशेवर प्रतिबंधित कफ सिरप, कोरेक्स एवं शराब का माफिया है। कुछ दिन पूर्व उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही थी। छापेमारी के दौरान वह पुलिस की गाड़ी पर हमला कर फरार हो गया था। अवैध शराब एवं प्रतिबंधित कफ सिरप के धंधे से कमाए हुए पैसे से प्रशांत ने इस घटना में प्रयोग की गई कार खरीदा है। साथ इस धंधे से ही एक और गाड़ी खरीदा है। छापेमारी टीम में सदर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर जयप्रकाश चौधरी, पुलिस अवर निरीक्षक मो. नेसार आलम, पुलिस अवर निरीक्षक इंद्रजीत तांती, शंभू कुमार, मधु कुमारी एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner