मधेपुरा की सड़कों पर हंगामा इंटरमीडिएट की परीक्षा देने आए छात्रों को 1 मिनट विलंब होने पर परीक्षा हाल में प्रवेश करने नही दिया गया।

Dr.I C Bhagat
0


भीड को पीछे धकेलती पुलिस प्रशासन की टीम 
छात्रों के विरोध को संभालने की कोशिश करती पुलिस


छात्रों ने सड़क पर जमकर किया प्रदर्शन। पुलिस को छात्रों ने घेरा। नही हुआ निदान। प्रशासन द्वारा जमकर हुआ लाठी चार्ज। 


कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा


मधेपुरा की सड़कों पर हंगामा इंटरमीडिएट की परीक्षा देने आए छात्रों को 1 मिनट विलंब होने पर परीक्षा  हाल में प्रवेश करने नहीं दिया गया। छात्रों  ने सड़क पर जमकर प्रदर्शन किया। पुलिस वाले को छात्रों ने घेरा पर नहीं सुना प्रशासन जमकर लाठी चार्ज किया। बता दे कि बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा का शुभारंभ आज से हो गया है ऐसे में मधेपुरा के ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर 1 मिनट विलंब होने पर 100 से अधिक छात्र को प्रवेश नहीं दिया गया है। छात्र लगातार प्रशासन से प्रवेश देने की अनुमति की गुहार लगाते रहे। लेकिन दिन के 11 बजे तक भी छात्रों को प्रवेश नही दिया गया। जिससे छात्र काफी नाराज है छात्र कह रहे हैं कि हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

टीपी कालेज में कतार बद्ध होकर प्रवेश करते छात्र 

सड़क जाम के कारण विलंब हुआ। हम लोग 2 घंटे पहले घर से चले थे और कई छात्र का कहना है कि ठंड की वजह से थोड़ी सी लेट हुई है। प्रशासन से लगातार आग्रह और निवेदन करने  के बाद भी सुनने वाला नही मिला। छात्र लगातर रोड पर प्रदर्शन कर रहे हैं पुलिस वाले खदेड़-खदेड़ कर छात्रों को भगाने में लगे हैं।

राजद नेत्री विनिता भारती ने लाठीचार्ज की निंदा करते 

राजद नेत्री विनिता भारती ने छात्रों पर लाठीचार्ज की घटना की निंदा करते हुए छात्रों को इस मामले में राजनीती नही करने की सलाह देते हुए कहा विभाग से बात हुई है। यह  सरकार की तानाशाही है इस मामले में सरकार पुरी तरह दोषी है। इस तरह छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ नही किया जा सकता।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner