कतराहा में 121 वीं भूपेंद्र जयंती की तैयारी अंतिम दौर में, कतराहा समाजवादी चिंतकों के स्वागत को हो रहा तैयार।

Dr.I C Bhagat
0

 

कतराहा में  121 वीं भूपेंद्र जयंती की तैयारी अंतिम दौर में


कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा


प्रखर समाजवादी चिंतक स्वतंत्रता सेनानी भूपेंद्र नारायण मंडल की 121 वीं जयंती समारोह के तैयारी को लेकर विगत कई दिनों से सिंहेश्वर प्रखंड अंतर्गत बैहरी पंचायत के कतराहा में भूपेंद्र विचार मंच और शिव राजेश्वरी युवा सृजन क्लब कोसी प्रमंडल की तैयारी अंतिम चरण में आ गई है।आयोजन स्थल को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जयंती समारोह के तैयारी में लगे युवा सृजन क्लब के प्रमंडलीय महासचिव और विचार मंच के संयुक्त सचिव हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा कि समारोह में भाग लेने हेतु अतिथियों को आमंत्रण पत्र भेजे जा चुके हैं। स्वागत और सम्मान की तैयारी भी पूरी कर ली गई है। आयोजन स्थल शिव राजेश्वरी विद्या मंदिर परिसर को आयोजन के लिए अंतिम रूप दिया जा रहा है। अतिथियों के लिए आकर्षक मुख्य मंच और श्रोताओं हेतु पंडाल की तैयारी जोड़ों पर है। राठौर ने बताया कि बुधवार की शाम तक सारी तैयारी हर हाल में पूरी कर ली जाएगी।

भूपेंद्र बाबू की 121 वीं जयंती समारोह कई स्तरों पर होगा खास।

राठौर ने बताया कि प्रखर समाजवादी भूपेंद्र बाबू की 121 वीं जयंती विचार मंच के अध्यक्ष पूर्व प्रति कुलपति प्रो के के मंडल और सचिव परमेश्वरी यादव, युवा सृजन क्लब टीम के नेतृत्व में आयोजन और भूपेंद्र बाबू के विचारों को आम लोगों से जोड़ने की कड़ी में एक लम्बी लकीर खींचने का काम करेगी। एक फरवरी को कतराहा में मुख्य कार्यक्रम के बाद अलग अलग जगहों पर परिचर्चा, सम्मान समारोह, कवि सम्मेलन, प्रतिभा खोज प्रतियोगिता, खेलकूद के आयोजन भी किए जायेंगे जो भूपेंद्र बाबू के विचारों को आमजन से जोड़ने में सहायक साबित होगा।

समाजवादी चिंतकों का जुटान समाज को देगा नई ऊर्जा

121 वीं भूपेंद्र जयंती समारोह के स्वागताध्यक्ष पूर्व प्रधानाचार्य तेज प्रताप सिंह ने कहा कि समाजवादी राजनीतिक, बुद्धजीवी  हस्तियों का कतराहा में जुटान वर्तमान सामाजिक और राजनीतिक परिपेक्ष्य में चिंतन मनन को एक वो प्लेटफार्म देगा जहां से निकली बात सामाजिक स्तर को नई दिशा देने में सहायक साबित होगी। उन्होंने कहा कि विचार मंच और युवा सृजन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित भूपेंद्र जयंती समारोह कतराहा वासियों के लिए सुखद अनुभव प्रदान करेगा

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner