आर्म्स के साथ गिरफ्तार अपराधियों के साथ एसडीपीओ
कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा
पुलिस अधीक्षक, मधेपुरा के आदेशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उदाकिशुनगंज के नेतृत्व में पुअनि धर्मेन्द्र कुमार थानाध्यक्ष, पुरैनी थाना के सशस्त्र बल के सहयोग से गुरुवार संध्या समय करीब 6 बजे विशेष समकालीन अभियान चलाया गया। समकालीन अभियान के क्रम में समय करीब 8 बजे बजे एसएच 58 साथ विसवान स्थान बघरा के पास चार संदिग्ध व्यक्ति खड़े दिखाई दिया। जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा चारों व्यक्ति के तरफ बढ़ने पर सभी भागने लगे। भागने के कम में पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए चार में तीन अपराधकर्मी 1. जितेन्द्र कुमार उम्र करीब 24 वर्ष पे. योगेन्द्र साह, 2 संतोष कुमार उम्र करीब 20 वर्ष पिता स्व. महेन्द्र साह, 3. संजय कुमार उम्र करीब 25 वर्ष पे. नारायण पासवान तीनों सा. कलासन वार्ड नंबर 1 थाना-चौसा जिला-मधेपुरा को पकड़ा गया। तथा एक अपराधी भागने में सफल रहा। अपराधियों से बरामद हथियार, गोली और मोबाइल
पूछताछ करने एवं विधिवत जमा-तलाशी के क्रम में पकड़ायें तीनों अपराधियों के पास से अवैध 1 पिस्टल, 4 जिंदा गोली एवं 2 मोबाईल बरामद हुआ। जिसका विधिवत जप्ती सूची बनाकर जप्त करते हुए तीनो अपराधकर्मियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में तीनों अपराधकर्मियों द्वारा भागने वाले साथी का नाम 4. नीरज कुमार उम्र-करीब 30 वर्ष पे. सुशील मेहता सा. कलासन वार्ड नंबर 1 थाना चौसा जिला मधेपुरा बताया गया। तत्पश्चात् अवैध आग्नेयास्त्र रखने के आरोप में चारों अपराधकर्मियों के विरूद्ध पुरैनी थाना में कांड संख्या 14/24 धारा 25 (1-AA) a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। उल्लेखनीय है कि जांच एवं सत्यापन के कम में अपराधकर्मियों का अपराधिक इतिहास का पता लगाने पर जानकारी हुआ कि गिरफ्तार अपराधकर्मी 1. जितेन्द्र कुमार हाल ही में चौसा थानांतर्गत घटित हत्या कांड में चौसा थाना कांड संख्या 312/23 दिनांक 11.11.23 धारा-302/307/34 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट का प्राथमिकी नामजद वांछित अपराधकर्मी है। जो घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। जिसे गिरफ्तार करने में पुलिस टीम को सफलता मिली है। छापामारी दल में थानाध्यक्ष पुरैनी धर्मेन्द्र कुमार, सिपाही रोहित कुमार, शिवशंकर कुमार, जितेन्द्र कुमार राम, राज कुमार शामिल थें।