प्रतियोगी परीक्षा के 20 स्टूडेंट्स को बांटा गया स्टडी

 

टेक्निकल जॉब को लेकर भटक रहे बेरोजगार युवाओं को डीएम ने दिया टूल किट

कोसी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा 


समाहरणालय स्थित डीएम कक्ष में गुरुवार को जिला नियोजन विभाग की देखरेख में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे 20 चयनित छात्र- छात्राओं को स्टडी किट और टेक्निकल जॉब को लेकर भटक रहे बेरोजगार युवाओं के बीच टूल किट का वितरण किया गया। डीएम विजय प्रकाश मीणा ने सभी छात्र-छात्राओं को स्टडी किट और टूल किट प्रदान करते डीएम ने जॉब को लेकर तैयारी में जुटे युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए विषय का चयन और टाइम मैनेजमेंट का बहुत बड़ा महत्व है। समय अनुकूल चैप्टर की जानकारी के साथ-साथ मन लगाकर पढ़ने से सफलता जरूर मिलती है। उन्होंने कहा कि नियोजन विभाग की यह पहल सराहनीय है। इससे आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने में काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि मन लगाकर स्टडी करें और टूल किट से स्वरोजगार के अवसर प्राप्त करें। हमेशा पहले से बेहतर करने का प्रयास करें। नियोजन विभाग के इस कार्यक्रम का लाभ अन्य लोगों को भी मिले इसके लिए प्रचार-प्रसार करने की सलाह दी। वहीं जिला नियोजन पदाधिकारी आशीष आनंद के संचालन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में मददगार लगभग एक हजार रुपए की पुस्तक इस योजना के तहत उपलब्ध कराया जाता है।

Post a Comment

أحدث أقدم