मधेपुरा के वार्ड नंबर 13 में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई।

मधेपुरा वार्ड नंबर 13 में मना स्वामी विवेकानंद की जयंती 


कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा 


 स्वामी विवेकानंद की जयंती मधेपुरा वार्ड नंबर 13 में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय लालूनगर मधेपुरा के स्नातकोत्तर विज्ञान संकाय के कौंसिल मेंबर सह आंतरिक परिवाद समिति सदस्य एवं कार्य समिति सदस्य यूथ हाॅस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया मधेपुरा यूनिट के डा. बिट्टू कुमार के अध्यक्षता में मनाया गया। इस मौके पर डा. बिट्टू कुमार ने कहा कि उठो जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य न प्राप्त हो जाय। कहते हैं हर मनुष्य के भीतर ऊर्जा मौजूद होती है। ऐसे में उस ऊर्जा को सही दिशा में लगाना बहुत जरूरी है। खासतौर पर युवाओं को अपनी ऊर्जा को समाज कल्याण के लिए सही दिशा में लगाना आवश्यक है। स्वामी विवेकानंद जी के जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। ऐसे में खुद को सकारात्मक ऊर्जा के संचार करने के लिए स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को जानना युवाओं के लिए बहुत ही जरूरी है। सच्चाई के लिए कुछ भी छोड़ देना चाहिए। पर किसी के लिए भी सच्चाई नहीं छोड़नी चाहिए। सन 1897 में मद्रास में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा था जगत में बड़ी बड़ी विजई जातियां हो चुकी है। एक विचार लो उस विचार को अपना जीवन बना लो उसके  बारे में सोचो उसके सपने देखो और उस विचार को जियो। अपने मस्तिष्क, मांसपेशियों, नसों में उस विचार के अलावा अन्य कोई विचार मत रखो। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा "आप किसी को दोष मत दीजिए, अगर अपने हाथ आगे बढ़ कर किसी की मदद कर सकते हैं। तो कीजिए। अगर नहीं कर सकते हैं तो अपने हाथ बांधकर खड़ हो जाइऐ।

वहीं  युवा छात्र नेता भूषण कुमार  ने कहा कि तुम्हें अन्दर से बाहर की तरफ विकसित होना है। कोई तुम्हें पढ़ नहीं सकता कोई तुम्हें आध्यात्मिक नहीं बना सकता। तुम्हारी आत्मा के अलावा कोई और गुरू नहीं है। इस मौके पर उपस्थित छात्र नेता भूषण कुमार, अभिषेक कुमार उर्फ़ मंटू यादव, शोधार्थी बिट्टू कुमार मिश्रा, गौरव प्रकाश, आशीष यदुवंशी, दीपक कुमार, सोनू कुमार, बाबुल कुमार, गोलू, मनोरंजन कुमार, नीरज, उमेश मंडल आदि  मौजूद थे।

Post a Comment

أحدث أقدم