दूसरे की जगह दे रहा था परीक्षा, बायोमेट्रिक कर्मी के फर्जी आईडी पर आया परीक्षार्थी गिरफ्तार

Dr.I C Bhagat
0

 

दरोगा भर्ती परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी धराया।

कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा


मधेपुरा में दरोगा भर्ती परीक्षा के दौरान रविवार को ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय परीक्षा केंद्र से पुलिस ने एक फर्जी परीक्षार्थी सहित 3 युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार फर्जी परीक्षार्थी की पहचान समस्तीपुर के सत्यम कुमार के रूप में हुई है। जो मधेपुरा के तुरकाही निवासी केशव कुमार के बदले परीक्षा देने आया था। साथ ही टीपी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर बायोमेट्रिक सुपरवाइजर के रूप में कार्यरत गुड्डू कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि केशव कुमार परीक्षा देने के बजाए अपने भाई प्रदीप कुमार के नाम पर आईडी बनाकर टीपी कॉलेज में बायोमेट्रिक कर्मी के रूप में काम कर रहा था। भाई के नाम पर फर्जी आईडी कार्ड बनाने में बायोमेट्रिक सुपरवाइजर गुड्डू कुमार ने उसका सहयोग किया था। जिसके लिए दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। टीपी कॉलेज के रूम नंबर 74 में वीक्षक द्वारा परीक्षार्थियों का फोटो और हस्ताक्षर मिलान किया जा रहा था। जांच में केशव कुमार का हस्ताक्षर और फोटो का मिलान नहीं हुआ तो वीक्षक को संदेह हुआ। उन्होंने इसकी जानकारी केंद्राधीक्षक को दी। केंद्राधीक्षक ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो फर्जी परीक्षार्थी सत्यम कुमार ने सारी सच्चाई बता दी।

दरोगा भर्ती परीक्षा में शामिल हुए 6539 परीक्षार्थी।

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की ओर से जिला मुख्यालय के 6 केंद्रों पर रविवार को परीक्षा आयोजित की गई। दोनों पालियों में कुल 6539 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 1061 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10-12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा

सदर एसडीपीओ ने दी जानकारी

सदर एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती ने बताया कि दूसरी पाली में टीपी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर केशव कुमार के बदले सत्यम कुमार परीक्षा दे रहा था। इस मामले में केशव कुमार, सत्यम कुमार और गुड्डू कुमार को गिरफ्तार किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner