सुखासन में कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन करते पुर्व प्रमुख
कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा
अगहन पंचमी के अवसर पर परवाने नदी के किनारे लगने वाले मेले में पहलवानों की जोरदार कुश्ती देखने को मिली। पहलवानों ने अपने एक से एक कौशल से दर्शकों को रोमांचित किया। जानकारी के अनुसार अगहन पंचमी के अवसर पर सुखासन के परवाने नदी के कछार पर लगने वाले तीन दिवसीय मेले के दुसरे दिन कुश्ती के एक से एक रोमांचक मुकाबले देखने मिला। आज का पुरा दिन बिहार के मोनु पहलवान के नाम रहा। उसने अपने पहले मुकाबले में मध्यप्रदेश के वीर सिंह को 5 मिनट में ही धुल चटा दिया। मथुरा के उमेश काला पहलवान और छपरा के बाबा निर्दोष पहलवान के बीच भी संघर्ष पूर्ण कुश्ती का मुकाबला देखने को मिला। मध्यप्रदेश के काला चीता और बक्सर के मोनु पहलवान के बीच मनोरंजक मुकाबला ने दर्शकों का दिल जीतते मोनु ने मुकाबला भी अपने नाम किया। खगड़िया के अमरेश पहलवान को दिल्ली के जुनेद पहलवान ने हराया। नेपाल के शंकर थापा और पंजाब के सोनु पहलवान के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। पंजाब के बाहुबली और नेपाल के गोपाल थापा के बीच रोमांचक मुकाबला रहा।कुश्ती का दाव पेंच अजमाइश करते पहलवान
राजस्थान के कालु पहलवान और नेपाल के बसंत थापा के बीच भी मुकाबला दर्शकों को रोमांचित करता रहा। वही बिहार के मोनु पहलवान जिसने अपने कुश्ती के कौशल से दर्शकों को उत्तेजित कर दिया। जिस तरह आज उसने पहलवान को लगातार धोबी पाट पर पटक पटक कर धोया। कि उत्साहित दर्शक अखाड़े तक पहुंच गए। और हुड़दंग पर उतारू हो गए। मैदान तो 5 मिनट के लिए रणक्षेत्र में बदल गया।
मौके पर पुर्व प्रमुख उपेंद्र नारायण यादव, दिनेश कुमार यादव, विष्णु देव चौधरी, शिक्षक भुपेंद्र प्रसाद यादव, व्यापार मंडल अध्यक्ष सह मेला कमिटी के अध्यक्ष शिवचंद्र चौधरी, कोषाध्यक्ष सलमान कुमार, उदधोषक अभिमन्यु यादव, मुखिया सुखासन सह संघ अध्यक्ष किशोर कुमार पप्पू, मुन्ना यादव मौजूद थे।