कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा
मधेपुरा मद्य निषेध विभाग मधेपुरा ने भारी मात्रा में विदेशी शराब का खेप बरामद किया है। बांसबाड़ी में पुआल के ढेर में छिपाकर कर रखे करीब 10 लाख रुपए की अवैध विदेशी शराब को जब्त कर लिया गया। इस दौरान तस्कर फरार हो गया। तस्कर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। मद्य निषेध अधीक्षक सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के भलुआही वार्ड नंबर 7 स्थित बांसबाड़ी में पुआल के ढ़ेर में शराब की बड़ी खेप छिपाकर रखने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर यह छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान मद्य निषेध टीम ने 70 पेटी अवैध विदेशी शराब बरामद किया। जिसका बाजार मूल्य लगभग 9 से 10 लाख रुपए है। उन्होंने बताया कि अलग-अलग ब्रांड का कुल 655 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। जिसमें 750 एमएल का 317 पीस, 375 एमएल का 696 पीस, 180 एमएल का 872 पीस विदेशी शराब शामिल है। इस मामले में प्रेम सागर एवं पंकज यादव के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया।