पटना में सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र को आचार्य किशोर कुणाल ने सम्मानित कर दी बधाई

Dr.I C Bhagat
0


सेंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र को सम्मानित करते आचार्य कुणाल 


कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा 

पटना: राजधानी पटना के गांधी मैदान में गेट नम्बर दस के समीप सेंटर फॉर रीडरशिप डेवलपमेंट सीआरडी द्वारा आयोजित पुस्तक मेला के समापन अवसर पर बिहार के पूर्व चर्चित आईपीएस अधिकारी और पटना महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने अंतर्राष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र का नाम "बिहार की महान हस्तियां" संग्रह बुक में अंकित होने पर सम्मानित करते बधाई दी है। बता दें कि देश के इस महान रेत कलाकार जन्म बिहार के पूर्वी चम्पारण जिले के सिकरहना अनुमंडल अन्तर्गत घोड़ासहन प्रखंड क्षेत्र के ननिहाल गांव बरवाकला में 28 जुलाई 1989 हुआ था। मधुरेंद्र बचपन से काफी मेधावी और बहुमुखी प्रतिभा के धनी बालक थे। मौके पर उपस्थित पद्मश्री रविन्द्र कुमार सिन्हा, पद्मश्री कपिल देव प्रसाद सिंह, संपादक ललित कुमार सिंह, मखाना मैन डॉ जनार्धन, डॉ सतेन्द्र, बिहार के प्रसिद्ध मूर्तिकार साह अमृत प्रकाश समेत सभी गणमान्य अतिथियों ने भी सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार को बधाई दी है। इधर मधुरेंद्र की इस सफलता के लिए पूरे जिले में लोगों ने प्रशंशा व्यक्त की हैं

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner