अभ्युदय 23 में सुपौल इंजिनियर कालेज की टीम हर विभाग में मचा रहा है धमाल।

Dr.I C Bhagat
0

 

बीपी.मंडल इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रमंडलीय स्तर खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम अभ्युदय 23 में क्रिकेट मैच।

कोसीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा 


'अभ्युदय-23' के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने ऊर्जा और उत्साह के साथ क्रिकेट मैच प्रो. राहुल रंजन भारती और प्रो. आशीष सुमन के समन्वय में मधेपुरा और सुपौल इंजीनियरिंग कॉलेज के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। सुपौल ने 8 विकेट से जीत हासिल की। मधेपुरा ने पहले बैटिंग की और 14.4 ओवर में  161 रन बना कर आल आउट हो गई। कुमार गौरव और नितिन कुमार ने अच्छी बैटिंग की और 13 गेंदों पर, 5 छक्के, 1 चौका की मदद से 35 रन और 13 गेंदों  में 5 छक्के के साथ 32 रन बनाए। सुपौल की ओर से पुरुषोत्तम और कुलवंत ने अच्छी गेंदबाजी की और दोनों ने 3-3 विकेट लिए। सुपौल इंजीनियरिंग कॉलेज ने 14.1 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर 162 रन बना कर मैच जीता लिया। सोनू ने सर्वश्रेष्ठ बैटिंग की और 49 गेंदों पर 126 रन बनाए जिसमें 4 चौके और 16 छक्के शामिल थे।क्रिकेट मैच के बाद फोटो खिंचवाते खिलाड़ी 

इसके बाद सुपौल इंजीनियरिंग कॉलेज के और मधेपुरा इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रध्यापकों के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। सुपौल के प्रध्यापकों ने 37 रनों से मैच जीता। दोनों टीमें अच्छा खेलें। सुपौल टीम के कप्तान  ने पूरी ऊर्जा के साथ खेला और पूरी समन्वय से टीम का हौसला बढ़ाते रहे। मधेपुरा फैकल्टी टीम के कप्तान ने कहा कि हमने अच्छा खेला है और हम सहरसा फैकल्टी टीम के साथ अगले खेल में और बेहतरीन करेंगे।

बैडमिंटन प्रतियोगिता में जोर अजमाइश करते खिलाड़ी।

वॉलीबॉल का मैच प्रो. रौशन आनंद एवं प्रो. साजिद के समन्वय में सहरसा और सुपौल के बीच खेला गया। सहरसा टीम ने 2-0 से मैच जीता।बैडमिंटन में, सुपौल की लड़कियों की टीम ने सहरसा को  2-0 से हराया। साथ ही, सुपौल के लड़कों ने सहरसा के साथ 3-1 से मैच जीता । डा. मनीष कुमार जयसवाल एवं प्रो. नेहा शिवहरे के काॅडिनेशन में  क्विज प्रतियोगिता में सहरसा इंजीनियरिंग कॉलेज ने पहली पोजीशन हासिल की और मधेपुरा इंजीनियरिंग कॉलेज दूसरी पोजीशन पर रहा। रंगोली प्रतियोगिता में सुपौल ने पहली पोजीशन हासिल की एवं मधेपुरा इंजीनियरिंग कॉलेज दूसरी पोजीशन पर रहा ।रंगोली प्रतियोगिता में अपनी कला का प्रदर्शन करते छात्रा

प्राचार्य प्रो अरविंद कुमार अमर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा यह सप्ताह हमारे लिए काफी गर्व का समय है। एवं हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि यह सफलतापूर्वक सम्पन्न हो। अभ्युदय-23 के सफल संचालन के लिए नोडल इंचार्ज प्रोफेसर मुरलीधर प्रसाद सिंह ने अपने सहयोगी सदस्यों के साथ मिलकर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। समिति के सदस्यों में डा. मनीष कुमार जायसवाल, प्रो. अखिलेश कुमार, प्रो फिरोज अख्तर, प्रो नीतीश कुमार और अजय कुमार शामिल हैं।


जनसंपर्क पदाधिकारी प्रो. निशिकांत कुमार ने बताया कि यह खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता काफी उत्साह से चल रहा है एवं तीनों महाविद्यालय के छात्र बढ चढ कर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner