कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा
अगहन पंचमी के अवसर पर परवाने नदी के किनारे लगने वाले मेले में तीसरे दिन राज्य स्तरीय महिला और पुरुष पहलवानों का जलवा देखने को मिला। पहलवानों ने अपने कौशल से दर्शकों को रह रह कर रोमांचित करते रहे। मालुम हो कि अगहन पंचमी के अवसर पर सुखासन के परवाने नदी के कछार पर लगने वाले तीन दिवसीय मेले के तीसरे दिन मेला का उद्घाटन स्थानीय विधायक चंद्र हास चौपाल, बीडीओ आशुतोष कुमार, थानाध्यक्ष अरूण कुमार, सीओ आदर्श गौतम, व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवचंद चौधरी, मुखिया संघ अध्यक्ष किशोर कुमार पप्पू ने पहलवानों से हाथ मिलाकर किया। आज कुश्ती के एक से एक रोमांचक मुकाबले ने दर्शकों को हिलने नही दिया। आज के मुकाबले में मथुरा के उमेश काला पहलवान और नेपाल के गोपाल थापा के बीच दिलचस्प कुश्ती का नजारा देखने को मिला। जब अपने से भारी भरकम उमेश काला को गोपाल थापा लगातार दो पटखनी देने लगा। वही छपरा के पतले दुबले बाबा निर्दोष पहलवान और पंजाब के बाहुबली के बीच भी संघर्ष पूर्ण कुश्ती का मुकाबला देखने को मिला। और अंत में पहली बार बाहुबली को बाबा निर्दोष ने काफी मस्कत के बाद पटकनी दी। नेपाल के बसंत थापा और राजस्थान के कालु पहलवान के बीच भी मुकाबला शानदार रहा। जिसमें बसंत थापा विजई रहा। नेपाल के गोपाल थापा और पंजाब के भुकंप पहलवान के बीच अंतिम कुश्ती का मुकाबला काफी कशमकश भरा रहा। वही महिला पहलवानों में खगड़िया के बब्बी ने गोरखपुर के रानी यादव को पटखनी दी। तो रानी यादव ने बलरामपुर के सीमा सिंह चौहान को पटखनी देकर दर्शकों की वाहवाही ली।कुश्ती प्रतियोगिता में उमड़ी दर्शकों की भारी भीड़
हरिद्वार के आजाद और उत्तर प्रदेश से आजमगढ़ के सुरदीप में आजाद ने बाजी मारी। दिल्ली के जुबैद और आजमगढ़ के समर और खगड़िया के रोशन और आजमगढ़ के भीम का मुकाबला बराबरी का रहा। नेपाल के गोपाल थापा और बलिया के हरिंदर में गोपाल थापा ने हरिंदर पहलवान को पटकनी दी। वही नेपाल के बसंत थापा ने राजस्थान के कालू पहलवान को हराया। नेपाल के शंकर थापा ने एक जोरदार मुकाबले में हरियाणा के मक्खन सिंह को पटकनी दी। खगड़िया के कैलाश और आजमगढ़ के अमरदीप, नेपाल के बसंत थापा राजस्थान के संदीप के बीच भी मुकाबला कांटे का रहा।सुखासन मेला में कुश्ती का दांव पेंच आजमाते पहलवान।
इसी बीच मुकाबला को देखकर दर्शकों की भारी भीड़ का उत्साह देखते ही बनता था। वहीं स्थानीय सुपौल के उफेन पहलवान और हरिद्वार के आजाद के बीच में जबरदस्त मुकाबला चला। राजस्थान के कालू पहलवान और नेपाल के शंकर थापा के बीच में मुकाबला का रोमांच अपने चरम पर रहा। और दर्शन तालियां बजाकर पहलवान का मनोबल बढ़ाते रहे। जिस तरह आज पहलवान ने लगातार एक दुसरे को धोबी पाट पर पटक पटक कर धोया। कि उत्साहित दर्शक अखाड़े तक पहुंच गये। मौके पर थानाध्यक्ष अरूण कुमार, पुर्व प्रमुख उपेंद्र नारायण यादव, दिनेश कुमार यादव, शिक्षक भुपेंद्र प्रसाद यादव, विष्णु देव चौधरी, व्यापार मंडल अध्यक्ष सह मेला कमिटी के अध्यक्ष शिवचंद्र चौधरी, सचिव रूद्र नारायण यादव, कोषाध्यक्ष सलमान खान, सदस्य अशोक चौधरी, नेहरू अनमोल कुमार, रौशन कुमार,सोहन कुमार, विक्की कुमार, तनीक कुमार, आकाश कुमार, पवन ठाकुर, उद्घोषक अभिमन्यु यादव, मुखिया सुखासन सह संघ अध्यक्ष किशोर कुमार पप्पू, मुन्ना यादव मौजूद थे।