कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ की प्रखंड स्तरीय बैठक सिंहेश्वर में सम्पन्न हुई है। बैठक में सैकड़ों जीविका कैडर शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता संघ की प्रखंड अध्यक्ष आरती कुमारी ने किया। बैठक में 17 से 20 दिसंबर 2023 से चलने वाली अधिकार यात्रा पर विशेष चर्चा हुई। अधिकार यात्रा में जीविका दीदी एवं कैडर के 10 सूत्रीय मांगों के साथ-साथ अन्य ज्वलंत मुद्दों पर महामहिम को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए संघ के जिला कोषाध्यक्ष बशिष्ठ कुमार ने कहा कि इस बार संघ अपने अधिकारों के लिए अधिकार यात्रा की शुरुआत ज्ञान और मोक्ष की भूमि बोधगया से करेंगी । बिहार की आधी आबादी का नेतृत्व करने वाली जीविका दीदियां और जीविका कैडरों के अधिकारों की लड़ाई बोधगया की उर्वर माटी से की जायेगी। जो प्रारंभ में अधिकार यात्रा के तौर पर है। बाद में सरकार द्वारा जीविका दीदियों और कैडरों की मांगों को अनदेखा किए जाने के उपरांत यह आंदोलन विशाल रूप लेगी।
जीविका” परियोजना ने महिला सशक्तिकरण की अलख जगाने के साथ साथ गांवों की तस्वीर और तकदीर बदलने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। केंद्र या राज्य सरकार द्वारा दिए गए हरेक दायित्व को पूरा करने में इनके द्वारा कोई कसर नही छोड़ी जाती है। चाहे वो सामाजिक या आर्थिक सशक्तिकरण हो या फिर वित्तीय साक्षरता, शराबबंदी, मानव श्रृंखला, मनरेगा सर्वेक्षण, वृक्षारोपण, दीदी की रसोई, नीरा उत्पादन, विद्यालय सर्वेक्षण या स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण ही क्यों न हो। सबों में जीविका ने जमीनी स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं कैडरों और जीविका दीदियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है। और इनको सफल बनाकर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। पर बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है आज “जीविका” में इतनी बड़ी संख्या में ग्रामीण गरीब महिलाओं के हितों की अनदेखी की जा रही है। वही जमीनी स्तर के कार्यकर्ता “कैडरों” को मिलने वाली पारश्रमिक इतनी कम है कि जीवनयापन की बात तो छोड़िए लोगों को अपनी मिलने वाली पारश्रमिक और मिलने के तरीके भी बताने में शर्म आती है। संघ की मुख्य मांगों में सभी कैडरों को जीविका की ओर से नियुक्ति पत्र एवं पहचान पत्र मिलने, मानदेय “कंट्रीब्यूशन सिस्टम” पर अविलंब रोक लगने, मानदेय 25 हजार करने, पांच साल पुराने सभी जीविका दीदियों का ऋण माफ करने एवं परियोजना में तीन साल पूरा करने वाले कैडरों के लिए स्टाफ के रूप में पदोन्नति की व्यवस्था करने के सम्बन्ध में आगामी होने वाले अधिकार यात्रा जो 17 दिसम्बर 2023 को चलकर यह अधिकार यात्रा 20 दिसम्बर 2023 को राजभवन, पटना पहुंचेगी। जहा महामहिम को ज्ञापन सौंपा जायेगा। इस बैठक में सभी कैडर अपने अपने समस्या से बीपीएम को अवगत कराया और आश्वासन दिया कि सभी तरह कि समस्या का समाधान होगा। इस बैठक में प्रखंड के कई वरिष्ठ साथी गोपाल, राजेश, अरुण यादव, अमरदीप कुमार, मिथलेश, मुकेश, किशोर, शिवम, नीरज, संगीत, पुनम, हीरा कंचन, ममता, कंचन, मनीष यादव, गुड़िया देवी सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।