एमएलसी संजय सिंह का भव्य स्वागत करते लोग एमएलसी संजय सिंह को फुल माला से लाद दिया गया
कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
जदयू एमएलसी, जदयू राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, महाराणा प्रताप सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार सिंह परसरमा में एक क्रिकेट मैच के उद्घाटन में जाने के क्रम में सिंहेश्वर के पुर्व जीप सदस्य अपने कार्यकर्ताओं के साथ सिंहेश्वर के वाय पास के समीप उनको माला पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पुर्व जीप सदस्य सुरज सिंह, व्यापार संघ के महासचिव अशोक भगत, राजद के सोनु सिंह, राजेश घोष, पुर्व सरपंच राजीव कुमार बबलू, बाबा मंदिर के पुजारी सुधीर ठाकुर, बौआ सिंह, अमित सिंह, रमन यादव, बंटी यादव, राजू सिंह, पंपल सिंह, रोशन झा, बिट्टू सिंह, मोहन सिंह, विवेक कुमार, गोलू सिंह, रितेश सिंह सहित कई समर्थको ने उन्हें फुल मालाओं से लाद दिया। पुर्व जीप सदस्य श्री सिंह ने एमएलसी संजय सिंह को पर्यटन की प्रयाप्त संभावना को देखते हुए बाबा सिंहेश्वर मंदिर के विकास पर पर ध्यान देने का अनुरोध किया।
वही एमएलसी श्री सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं को 28 जनवरी को राष्ट रत्न महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर सुर वीर महाराणा प्रताप के स्वाभिमान दिवस पर पटना पहुंचने का आमंत्रण दिया। उन्होंने कहा न रूका हैं न रूकेगा, न झुका है न झुकेगा, न मिटा है न मिटेगा। ऐसी हमारी समृद्ध सांस्कृतिक है। इसलिए 28 जनवरी को स्वाभिमान दिवस पर आवश्य पटना पहुंचे।