कोशी तक/गम्हरिया मधेपुरा
बिहार के मधेपुरा जिला के प्रखंड मुख्यालय गम्हरिया स्थित सद्गुरु महर्षि मेंही सत्संग ध्यान चेतना आश्रम संत सेवी ग्राम गम्हरिया में 20 दिसंबर को परम पूज्य महर्षि संत सेवी परमहंस जी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर ध्यान, प्रवचन एवं भंडारा का आयोजन किया जाएगा। इस बाबत स्वामी कैलाशानंद बाबा ने बताया कि 19 दिसंबर को 12 बजे दिन में भव्य शोभायात्रा निकाला जाएगा, जिसमें सैकड़ो श्रद्धालु भाग लेंगे। मालूम हो कि महर्षि संत सेवी परमहंस जी महाराज का जन्म सोमवार 20 दिसंबर 1920 ई. को भारत के बिहार प्रांत के मधेपुरा जिला के प्रखंड मुख्यालय गम्हरिया के कायस्थ परिवार में हुआ था। 20 दिसंबर को आयोजित संत सेवी जी महाराज जयंती समारोह को सफल बनाने में राजेंद्र भगत, नीरज भगत, धीरज भगत, वशिष्ठ कुमार, उपेंद्र भगत, सियाराम भगत, वीरेंद्र दास, सुमित्रा देवी, मीना देवी, रामचंद्र भगत, सुनैना देवी, भारती देवी, बबिता देवी, रीना देवी सहित अन्य शामिल है।
अरविंद कुमार प्रभाकर