कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
रविवार को इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रमंडलीय स्तर पर आयोजित 'अभ्युदय 23' खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डा. भुपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी, प्राचार्य जेएनकेटी मेडिकल भुपेंद्र प्रसाद, जीएम डीआईसी मधेपुरा, एसएनपीएम उच्च विद्यालय +2 के भूतपूर्व प्राचार्य निरंजन कुमार एवं बीएनएमयू के प्रो. डा. नरेश कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर प्राचार्य अभियंत्रण महाविद्यालय सहरसा एवं प्राचार्य अभियंत्रण महाविद्यालय सुपौल ने इसे और भी महत्वपूर्ण बनाते हुए की प्रमंडल स्तरीय खेल और सांस्कृतिक समारोह व्यक्तियों को सिर्फ प्रतियोगिता करने के लिए ही नहीं, बल्कि स्थाई संबंध और मित्रता बनाने का भी एक मंच है। इंजिनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य प्रो अरविंद कुमार ने कहा प्रमंडल स्तरीय खेल और सांस्कृतिक समारोह सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं है। यह हमारी साझा विरासत का जश्न और हमारे प्रतिभाशाली छात्रों के लिए चमकने का एक मंच है।
नोडल प्रभारी प्रो. मुरलीधर प्रसाद सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम 17 दिसंबर से 22 दिसंबर तक चलेगी जिसमें सहरसा इंजीनियरिंग कॉलेज, सुपौल इंजीनियरिंग कॉलेज, और बीपी. मंडल इंजीनियरिंग कॉलेज, मधेपुरा अलग-अलग खेलों और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम में मिलकर भाग लेंगे। बताया कि प्राचार्य महोदय की देखरेख में हमारी पूरी टीम एवं वालंटियर पिछले कई दिनों से इस कार्यक्रम को आयोजन करने में लगे हुए हैं। इस कार्यक्रम में तीनों महाविद्यालय के छात्र बढ चढ़ कर भाग ले रहे हैं। सभी खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में जितने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
जनसंपर्क पदाधिकारी प्रो. निशिकांत कुमार ने बताया कि यह बहुत अच्छा पहल हमारे विभाग विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा, पटना के द्वारा किया गया है। जो हमारे विद्यार्थियों को सामूहिक भागीदारी, साहस, और अनुष्ठान की भावना को प्रेरित करता है। एवं उन्हें नैतिकता और शिक्षा के क्षेत्र में एक मजबूत आधार प्रदान करता है। मौके पर महाविद्यालय के सभी प्रध्यापक गण, कर्मचारीगण एवं छात्र- छात्राएं कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे और प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते रहे।