मध्य विद्यालय बैहरी में चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम
कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा
सिंहेश्वर में ठंड का प्रकोप बढते ही चोरी की घटना में बेतहाशा वृद्धि हो गई है। शनिवार की रात को दो अलग अलग जगहों पर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जिसमें बैहरी पंचायत स्थित मध्य विद्यालय बैहरी में रसोई घर का कुंडी काट कर रसोई घर का समाना चुरा कर ले गया। इस बाबत मध्य विद्यालय बैहरी के प्राचार्य नवीन कुमार नुतन ने बताया की चोरों ने रसोई घर का कुंडी काट कर रसोई घर में रखा 207 पीस थाली, एक स्टील का जग, 5 ग्लास, एक स्टील का डिब्बा, लोहिया बड़ एक, टोपिया दो, गैस चूल्हा दो, दो भट्टी, दो बाल्टी, कटौती तीन, सस्पेंड एक, कल्छुन तीन और कुर्सी दो चुरा लिया। जाग हो जाने के कारण कार्यालय का ताला नही तोड़ सका।
सीएसपी सेंटर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।वही दूसरी घटना सड़क निर्माण कंपनी आईएल एंड एफएस के बगल में एक सीएसपी सेंटर में भी दरवाजा का कुंडी काट कर लगभग 20 हजार का समान चुरा लिया। जिसमें एक प्रिंटर, दुकान का समान और नगद 630 रूपया ले गया। इस बाबत थानाध्यक्ष अरूण कुमार ने बताया की जांच की जा रही है।