साल के अंतिम सेवानिवृत्त हो रहे बीईओ को दी शानदार बिदाई।

Dr.I C Bhagat
0


सेवानिवृति के अवसर पर बीईओ को सम्मानित करते उप खाद विक्रेता।


कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा


2023 की बिदाई के साथ हसमुख स्वभाव के प्रखंड कृषि पदाधिकारी सचिदानंद प्रसाद का की भी बिदाई गमगीन माहौल में दिया गया। इस अवसर पर बीएओ सचिदानंद प्रसाद ने ने कहा सिंहेश्वर के खाद विक्रेता इतने अच्छे हैं कि हमें लगा ही नही की हम परिवार से दुर है। हां हमने सभी सभी विक्रेताओं को सरकार के निर्देशों का पालन करने का निर्देश देते रहे। और परिवार की बातें परिवार तक ही सिमीत रखने का निर्देश दिया। हमने कभी किसी विक्रेता पर आंच नही आने दिया। साथ उन्होंने रूंधे गले से कहा आज जिस तरह से आप लोगों ने विदाई समारोह आयोजित कर इतना सम्मान दिया। उसे कभी भुल नही सकेंगे। नए प्रभार ले रहे मधेपुरा के बीएओ विनोद कुमार ने कहा आप स ही मधेपुरा में हम चार्ज लिया और सिंहेश्वर में भी आपसे ही चार्ज ले रहे। लगता है में भी 2025 में यही से सेवा की समाप्ति करूंगा। इस दौरान आपसे बहुत कुछ सीखने का मौका मिला। वही उप प्रमुख मुकेश कुमार ने कहा बीईओ साहब के कार्यकाल को भुला नही जा सकता है। चाहे किसानों के बीच बीज का वितरण करवाना हो या खाद का हमेशा तत्पर रहते थे। दुकानदारों पर इनका इतना नियंत्रण था कि यूरिया के मारा मारी में भी दुर दुर से किसान यहा से आकर खाद लेकर जाते थे। वही बाबा फर्टिलाइजर के प्रो. दिलीप खंडेलवाल ने कहा आप याद बहुत आएंगे कभी लगा ही नही की आप अफसर हैं। हमेशा एक गार्जियन के तरह खड़े मिलें। कभी किसी डीलर के पास नही गए। लेकिन सुबह 5 बजे आप मार्निंग वाक में निकल कर घुम जाते थे। उसी समय पता चल जाता था कि कहा क्या हो रहा है। किसी से कुछ गलती भी होती तो गार्जियन के तरह उसे डांट कर सुधार देते थे। समारोह में उपस्थित रहे सभी खाद विक्रेता और विभाग के कर्मी 

वही समारोह के बाद लोगों ने बीईओ सचिदानंद प्रसाद को फुल मालाओं से लाद दिया। मौके पर एसडीओ कृषि संजीव कुमार,  सीओ आदर्श गौतम, गमहरिया पवन यादव, शंकरपुर बीएओ, जिला कृषि कार्यालय से सोहन सिंह, क़ृषि समन्वयक सुनील कुमार, दीपक भगत, शंकर अग्रवाल, सहदेव यादव, पशुपति कुमार, गौतम खंडेलवाल, रोशन सिंह असलम खान रमेश गुप्ता, मनोज गुप्ता, किसान सलाहकार मनोज कुमार,  शिवशंकर कुमार, अश्विनी पाठक राणा संग्राम सिंह, प्रवीण कुमार, सहित कई लोग मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner