जिला स्तरीय बाल सभा बाल दरबार का किया गया आयोजन।

Dr.I C Bhagat
0

 

सीएस ने जिला स्तरीय बाल सभा, बाल दरबार कार्यक्रम का किया उद्घाटन। 

कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा 

जिला मुख्यालय के झल्लू बाबू सभागार में महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार तथा यूनिसेफ एक्शन एड के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय बाल सभा, बाल दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का  शुभारंभ सिविल सर्जन डा. मिथिलेश ठाकुर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी, मिशन शक्ति रश्मि कुमारी, सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई विजेता रंजन, एक्शन एड के जिला समन्वयक नूतन कुमारी मिश्रा, केंद्र प्रशासक कुमारी शालिनी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।बाल सभा,बाल दरबार का हुआ आयोजन 

कार्यक्रम में विभिन्न स्कूली बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, ड्रॉइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में समलित होने वाले सभी छात्र एवं छात्राओं को जिला प्रशासन, मधेपुरा एवं एक्शन एड द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन श्री ठाकुर ने कहा कि शिक्षा मनुष्य का तीसरा आख है। सरकार के कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा करते हुए पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद, कलाकारी में भाग लेने की बात कही गई। नोडल पदाधिकारी रश्मि कुमारी ने स्वच्छता माहवारी, सेनेटरी नेपकीन के इस्तेमाल, माताओं एवं बच्चियों के लिए चलाए जा रहे मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से मिलने वाली राशि, भेदभाव, नारीवाद व सामाजिक जेंडर पर प्रकाश डाला। सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई, मधेपुरा विजेता रंजन ने परवरिश योजना, हेल्पलाइन नंबर 1098, बाल विवाह, बाल श्रम व बाल संरक्षण के विषय में बच्चों को नियम कानून के प्रावधानों के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। जिला समन्वयक  नूतन मिश्रा ने उड़ान परियोजना के तहत मधेपुरा जिले में महिला एवं बाल विकास निगम एवं यूनिसेफ  के संयुक्त तत्वावधान में एक्शन एड संस्था द्वारा उड़ान परियोजना अंतर्गत किशोर -किशोरियों के  सशक्तिकरण हेतु किया जा रहा हैं। बाल हितैषी पंचायत बनाने के लिए अभी 4 प्रखंड के 20 पंचायत में पंचायत स्तरीय बाल सभा किया गया। और किशोर -किशोरी द्वारा मांगपत्र तैयार कर ग्राम विकास योजना में शामिल करने हेतु बच्चों ने पंचायत प्रतिनिधि को सौंपे के अधिकार पर विशेष रूप से चर्चा किया।  पुरस्कार देकर सम्मानित करते अधिकारी 

बाल सभा, बाल दरबार में बच्चों से संबंधित अपने आसपास की स्थिति परिस्थितियों की चर्चा करने के उपरांत समस्या, सुझाव व सरकार की अच्छी व सहयोगी योजनाओं नीतियों पर चार समूहों में बंट कर चर्चा की और मांगपत्र तैयार किया। 4 प्रखंड के 20 पंचायत के विकास मित्र समूह के किशोर किशोरी, स्कूल के बच्चे, कस्तूरबा की बच्ची, बाल विवाह, बाल मज़दूरी से मुक्त बच्चे जो अब पढ़ाई कर रहे है ने कार्यक्रम में बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लिया। बच्चों द्वारा स्वागत गान, भाषण, कविता, संगीत और पेंटिंग किया गया। कार्यक्रम में लैंगिक विशेषज्ञ  राजेश कुमार, प्रखंड समन्वयक राकेश कुमार, विकास मित्र, स्कूल के शिक्षक, कस्तूरबा गांधी  विद्यालय, मधेपुरा की छात्राएं के साथ-साथ कई छात्र-छात्राएं मौजूद थी

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner