कुमारखंड में सामुदायिक स्वास्थ्य साक्षरता प्रशिक्षण को लेकर हुई बैठक

Dr.I C Bhagat
0


स्वास्थ्य साक्षरता प्रशिक्षण शिविर के उद्देश्य से हुई एक बैठक 

 कोशी तक/गम्हरिया मधेपुरा 


जन जागृति हेल्थ एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी पटना के तत्वाधान में बिहार के मधेपुरा जिला के कुमारखंड प्रखण्डाधीन बिशनपुर कोरलाही के पंचायत सरकार भवन मे 45 दिनों का सामुदायिक स्वास्थ्य साक्षरता प्रशिक्षण शिविर के उद्देश्य से ग्रामीणों के बीच एक बैठक सोसाइटी के निर्देशक राजकुमार पाठक के द्वारा की गई। मौके पर प्रबंधक दीपू कुमार सिंह और सचिव संतोष कुमार पाठक ने बताया कि  शिक्षित युवक- युवतियों को 45 दिनों तक ग्रामीण स्वास्थ्य साक्षरता के तहत प्रशिक्षण दिया जाएगा। सामुदायिक स्वास्थ्य साक्षरता प्रशिक्षण के अनुदेशक आनंद कुमार मंडल एवम् विनीत कुमार ने बताया कि शिक्षित बेरोजगार युवक युवतियों को 45 दिनों के प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वावलंबन बनाया जाएगा। साथ ही अंत में परीक्षा के बाद उन्हें सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिक्षित युवक एवं युवतियों को स्वास्थ्य के मामले में स्वावलंबन बनाने के उद्देश्य से ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के रूप में कार्य करने हेतु तथा स्वास्थ्य के मामले में जन कल्याणकारी उचित परामर्श देने हेतु प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि शिक्षित युवक युवतियों को शरीर के तमाम बीमारियो की पहचान एवम बीमारियों में दी जाने वाली दवाइयों के बारे में बताया जाएगा। बिशनपुर कोरलाही पंचायत के उप मुखिया सुभाष कुमार ने इस तरह के कार्य की प्रशंशा करते हुए कहा इससे समाज की बेरोजगारी दूर होगी और समाज का जनकल्याण भी होगा। उन्होंने बेरोजगार शिक्षित युवक युवतियों से कहा जो भी चिकित्सा के क्षेत्र में जाना चाहते हैं वो जल्द  दाखिल लेकर पढ़ाई करें। मौके पर ब्रजेश यादव, शोभा देवी, मो. इकबाल, चंद्रमणि सिंह, अनिता देवी, कौशल्या देवी, रेणु देवी, पार्वती देवी, राजकुमारी देवी, बीरेंद्र यादव, शंभू ऋषिदेव सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

अरविन्द कुमार प्रभाकर की रिपोर्ट 


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner