पुलिस से मिलकर निजी जमीन में जबरन रास्ता बनाने का लगाया आरोप

Dr.I C Bhagat
0

पुलिस और भूमाफिया का मिलीभगत का आरोप लगाते हुए लोगों ने एनएच 106 पर बबाल काटते लोग।

कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा 

सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के जजहट सबैला स्थित झिटकिया में एनएच 106 किनारे मदरसा के पास एनएच से अपने जमीन में लगभग दस फीट चौड़ा और 500 फिट लंबा रास्ता जबरन दुसरे की जमीन होकर बनाने को लेकर झिटकिया में लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर बबाल काटा। वही सड़क बनाने वाले मधेपुरा के निवासी चर्मरोग विषेश डा. परवेज आलम और पुलिस कि मिलीभगत का आरोप लगाते हुए निजी जमीन के परिजनों एनएच 106 को जमकर बबाल काटा। परिजनों ने पुलिस पर दुसरे पक्ष को समर्थन करने का आरोप लगाया। वही कहा कि मधेपुरा एसपी और थानाध्यक्ष को इस मामले जानकारी आवेदन के माध्यम से एक सप्ताह पूर्व ही जानकारी दी जा चुकी है। मगर इस और कोई कार्रवाई नहीं करते हुए आज सुबह से ही जबरन रास्ते बनाने कि तैयारी करते हुए लगभग दस बजे दिन से सात ट्रैक्टर और जेसीबी लगाकर रास्ते को जबरदस्ती बनाया जा रहा था। रोकने पर उन लोगों के द्वारा ही पुलिस को सूचना दी गई पुलिस के आने पर हम लोगों को ही वहां से हाट जाने की बात कही जाने लगी। विरोध करने पर हम लोगों को पुलिस के द्वारा केस में फंसा देने की धमकी दी गई है। मालूम हो कि जजहट सबैला पंचायत में  झिटकिया में चर्म रोग चिकित्सक डा. परवेज आलम ने झिटकिया मे लगभग दो बीघा जमीन पूर्व मुखिया मेहरूम ईशा अली और उनके परिजनों जो दिल्ली में रहते है।  इस रास्ते को लेकर चल रहा है विवाद 

उनसे सन 2000 ईस्वी में प खेती कि जमीन खरीदा था। जिसमें एनएच तक आने का रास्ता नही था। इसके लिए जबरन वहा युद्ध स्तर पर जेसीबी से मिट्टी काटकर सड़क बनाने का काम शुरू हो गया। जिसके बाद लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। इस बाबत पीड़ित मो. आशिक आलम ने बताया की डा. परवेज पुलिस से मिलकर जबरन मेरे नीजी जमीन पर रास्ता बना रहा है। साथ ही पुलिस के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश व्यक्त किया। वही डा. परवेज आलम ने बताया की मेरे केवाला में रास्ता दर्ज है। वही अमीन का मापी कर जांच प्रतिवेदन भी दिया हुआ है। मौके पर एसआई युगल किशोर, एएसआई सुबोध रजक की टीम ने उसे समझाने का प्रयास किया। वही मामले को लेकर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि जहां रास्ते का काम हो रहा उसका जमीनदार के पास सारा कागजात के साथ साथ अंचल अमीन का रिपोर्ट भी है। जो लोग इस मामले को लेकर सड़क जाम किया उसकी पहचान कर कार्रवाई कि जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner