कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा
लांयस क्लब इंटरनेशनल सिंहेश्वर शपथग्रहण समारोह स्थापना दिवस के रूप में मनाया गया। इसकी भव्यता देखते ही बनती थी। लांयस क्लब इंटरनेशनल सिंहेश्वर ने क शपथग्रहण समारोह इतनी भव्या होगी किसी ने कल्पना भी नहीं की होंगी। लांयस क्लब इंटरनेशनल के पटना, कटिहार और मुरलीगंज से आए पदाधिकारी जब होटल शोभा भवन पहुंचे सिंहेश्वर और मधेपुरा लायंस क्लब के अधिकारियों ने गाजे बाजे और पुष्प वर्षा के साथ उसका स्वागत किया। प्रवेश द्वार पर ही बाबा मंदिर के पुजारी लालबाबा, दीपक बाबा के द्वारा तिलक लगाकर अभिवादन किया। मंच पर कार्यक्रम का उद्घाटन पुजारी लालबाबा, दीपक बाबा के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ सभी अधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर जिला पाल विनोद अग्रवाल ने मंच पर आते ही मंच संचालक कर रहे मधेपुरा लायंस क्लब के सदस्य राजेश कुमार राजु को कल्ब का पीन नही लगाने पर 5 हजार का जुर्माना लगाया। और खुशनुमा माहौल में सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा बाबा सिंहेश्वर नाथ की असीम कृपा है बाबा की पावन धरती पर हम आए हैं। सुबह बाबा का पुजा करने का मौका मिलेगा। शपथ ग्रहण के बाद 10 क्लब बनाने की जिम्मेवारी में 7 क्लब का गठन किया गया है। जिसमें सिंहेश्वर लायंस क्लब ही ऐसा है जिसका इस पुरा फीस शपथग्रहण से पहले जमा हो गया। लायंस क्लब काफी अच्छा काम कर रहा है। खासकर मधेपुरा, सिंहेश्वर और फेमिना क्लब शानदार काम कर रहा है।
लायंस क्लब के सदस्य का शपथग्रहण हुआ।
कटिहार के पुर्व अध्यक्ष पंकज पुर्वे ने सिंहेश्वर लायंस क्लब के सदस्यों का परिचय कराते हुए सभी को सदस्यता की शपथ दिलाया। अच्छे काम करने की प्रेरणा दिया।
सिंहेश्वर लायंस क्लब के अधिकारियों को दिलाया शपथ।
पटना से आए प्रकाश नंदा ने लायंस क्लब सिंहेश्वर के सभी सदस्यों एवं अधिकारियों के पद के बारे में बताते हुए शपथ दिलाया। उन्होंने एक एक कर अधिकारियों के कार्यों और कर्तव्यों के बारे में बताते हुए पद के महत्ता की विस्तृत जानकारी दी। समारोह का आयोजन इतना शानदार था की 6 बजे से शुरू हुआ कार्यक्रम कब 10 बज गया पता ही नही चला।
डा.अंजनी कुमार को सम्मानित करते लायंस अरविंद प्राण सुखका
सभी अधिकारी को किया गया सम्मानित।
कार्यक्रम का आरंभ में आयोजन में भाग लेने आए सभी अधिकारीयों को सबसे पहले पर्यावरण संरक्षण के लिए चंदन का पौधा देकर यह संदेश दिया कि मानवता और समाज सेवा के कार्यों में कई विषधर लिपटेगें। लेकिन उसका असर हम लोगों पर नही पड़ेगा। उसके बाद सिंहेश्वर की परंपरा के अनुसार शाल और बाबा सिंहेश्वर नाथ का मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
डा.आरके पप्पू को चांदी का मुकुट डा. संजय को राधाकृष्ण की प्रतिमा।
लांयस क्लब मधेपुरा के अध्यक्ष बनने के बाद से लायंस क्लब के कई सफल सामाजिक कार्य जैसे 1 दिन के रक्तदान शिविर में 111 लोगों का रक्तदान करवाना। 3 पीढ़ी के शिक्षक को बुलाकर उसका सेमिनार करना, कैंसर के लिए जागरुकता शिविर लगाना बहुत बड़ी उपलब्धि मानी गई। इसके लिए सिंहेश्वर लायंस क्लब और इंद्रदेव स्वर्णकार ने इस अवसर पर लायंस क्लब मधेपुरा के अध्यक्ष डा. आरके पप्पू को चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया। वही सचिव डा. संजय कुमार को उनकी पत्नी राधा देवी के द्वारा राधा कृष्ण की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही इस अवसर पर जेएनकेटी मेडिकल कालेज के बल्ड बैंक प्रभारी डा. अंजनी कुमार को भी शाल और मोमेंटो से सम्मानित किया।
सिंहेश्वर लायंस क्लब की पुरी टीम के सदस्य।
अध्यक्ष डा. एस के सुधाकर, सचिव संजीव कुमार, कोषाध्यक्ष अमित कुमार, अरविंद प्राण सुखका, अनिल भगत, इंद्रदेव कुमार इंदु, संजय गुप्ता, राकेश रंजन, राजीव शर्मा, सुदेश शर्मा, संजय कुमार, मुकेश कुमार शर्मा, विवेक कुमार, प्रवीण कुमार, दिलीप कुमार भगत, पप्पू कुमार, रंजन कुमार, मुकेश कुमार, डा. संतोष कुमार, इं. शिवप्रसाद टेकरीवाल शामिल हैं। मौके पर भागलपुर से आए केबिनेट सचिव गोपाल खेटरीवाल, पटना से संगीत नंदा, भुत पूर्व कुलपति अनंत प्रसाद, लायंस क्लब मुरलीगंज के अध्यक्ष डा. रूपेश कुमार, सचिव प्रणय कुमार, मुन्ना कुमार, मधेपुरा के प्रथम अध्यक्ष डा. एसएन यादव, उपाध्यक्ष 1 मनीष सर्राफ, कोषाध्यक्ष विकास सर्राफ, आनंद प्राण सुखका, संजय कुमार मौजूद थें।