समाज सेवा के उत्कृष्ट कार्यो के लिए श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन को हेल्प फार नीडी फाउंडेशन बठिंडा पंजाब ने किया सम्मानित।

Dr.I C Bhagat
0
श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के सागर यादव को सम्मानित करते नीडी संस्थान बठिंडा 

कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा 


समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन को पंजाब के हेल्प फार नीडी फाउंडेशन बठिंडा के समाजिक संगठन के द्वारा सम्मानित किया गया। इस बाबत फाउंडेशन के संस्थापक भास्कर कुमार निखिल ने बताया कि 2 दिसम्बर को बठिंडा में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर बठिंडा के विधायक हरमिंद्र सिंह जस्सी, विधायक जगरुप सिंह और हेल्प फार फाउंडेशन के संस्थापक आनंद जैन के द्वारा फाउंडेशन के मुख्य प्रबंधक सागर यादव को समाज सेवा में बेहतर सामाजिक कार्य को देखते हुए नीडी फाउंडेशन के द्वारा चयनित कर नेशनल सेव द ह्यूमैनिटी अवार्ड 2023 से सम्मानित किया। इस अवसर पर मेमोंटो और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। जानकारी हो कि श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के मुख्य रक्त प्रबंधक सागर यादव बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए यह सम्मान प्राप्त किया। मुख्य प्रबंधक सागर यादव ने कहा यह सम्मान फाउंडेशन परिवार के लिए गौरवान्वित होने का पल है। नेशनल सेव द ह्यूमैनिटी अवार्ड 2023 से सम्मानित कर फाउंडेशन को उर्जा देने का काम किया है। सम्मानित किए जाने पर ई. शिव प्रसाद टेकरीवाल, आईपीएस विवेकानंद सिंह राठौर, सेवानिवृत्त डाक प्रबंधक भगवान दास टेकरीवाल, वस्त्र व्यापार संघ के अध्यक्ष अरविंद प्राण सुखका, सिंहेश्वर नगर पंचायत के अध्यक्षा पूनम देवी, व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवचंद चौधरी, व्यापार संघ महासचिव अशोक भगत, स्वर्ण कार संघ के जिलाध्यक्ष इन्द्रदेव स्वर्णकार, प्रादेशिक मारवाड़ी संघ के अध्यक्ष दिलिप खंडेलवाल, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल के डायरेक्टर राजेश कुमार राजू, कोषाध्यक्ष मनीष आनंद, मनीष मोदी सहित अन्य गणमान्य लोगों ने बधाई दी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner