पटना से आए दो सदस्यों की टीम ने कमरगामा के डब्ल्यूपीयू की जांच की।

Dr.I C Bhagat
0

 

पटना की टीम के द्वारा कमरगामा में डब्ल्यूपीयू की जांच करते 

कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा 


सिंहेश्वर प्रखंड के कमरगामा पंचायत में लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के सुचारू रूप से चलने की जांच के लिए पटना से यूनिसेफ के दो एलआईआरटी रेश्मा कुमारी और योगेंद्र कुमार की टीम कमरगामा पहुंची। लोहिया स्वच्छता अभियान के कार्यों और गतिविधियों की जांच की। इस दौरान पटना से पहुंचे अधिकारी ने लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत नियुक्त किए पर्यवेक्षकों और स्वच्छता ग्राही से कचरा प्रबंधन की विस्तृत जानकारी ली। वही तरल और ठोस कचरा के लाने और छांटने की भी जानकारी ली। टीम ने स्थानीय लोगों से मिलकर यह जानना चाहा की स्वच्छता कर्मी  उनके घर आकर कचरा का उठाव करते हैं या नही। उन्होंने लाभुकों से यूजर चार्ज लेने की जानकारी भी ली। और बताया की 1 रूपया प्रतिदिन हर लाभुकों से युजर चार्ज लिया जाना है।  वही खाद बनाने की प्रक्रिया का भी निरीक्षण किया। पंचायत इस प्रक्रिया में कितना विकसित हुआ है। उसकी कमी को दूर करने की जानकारी दी। मौके पर मुखिया जय कृष्ण शर्मा, वार्ड सदस्य अनंत मंडल, एसआरपी गुड्डू बैठा, सुपरवाइजर रणधीर रमन, मंजू देवी, संजूला देवी, अनिल कुमार चौपाल, नीलम देवी, शंभू गुप्ता, सिकंदर शर्मा, विनोद राजभर, जयप्रकाश गुप्ता, बीरबल राम, दीपक कुमार, रूपेश सदा मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner