कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा
जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में वर्ल्ड एड्स डे के दिवस पर जेएनकेटी मेडिकल कालेज द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डा. प्रिय रंजन भास्कर ने कहा एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए हर साल दुनिया भर में वर्ल्ड एड्स डे मनाया जाता है। यह बीमारी एचआईवी यानी ह्यूमन वायरस की वजह से होता है। विश्व एड्स दिवस की शुरुआत 1 दिसंबर 1988 को हुई थी। और 1 दिसंबर को हर साल विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है। यह एचआईवी संक्रमण होने वाली जानलेवा बीमारी एड्स के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है। इसका मकसद बीमारी के खिलाफ दुनिया भर के लोगों को एकजुट करने एचआईवी से पीड़ित लोगों के साथ समर्थन दिखाने और एड्स से मरने वालों को याद करने और नए संक्रमण को रोकने के खिलाफ जागरूकता फैलाना है। इस अवसर पर मेडिकल कालेज में 40 शिक्षक और छात्रों ने रक्तदान किया।रक्तदान शिविर में भाग लेते मेडिकल कालेज के छात्र-छात्राएं
इस अवसर पर जेएनकेटी मेडिकल कालेज के एनएमओ के अध्यक्ष डा. गणेश गुंजन, मुख्य अतिथि कालेज के प्राचार्य डा. भूपेंद्र प्रसाद, अधीक्षक डा. मालती कुमारी, उपाधीक्षक डा. कृष्ण प्रसाद, ब्लड बैंक प्रभारी डा. अंजनी कुमार, सीएमओ डा. डा. प्रिय रंजन भास्कर के साथ साथ विद्यार्थी प्रमुख सतीश कुमार, नवनीत कुमार, अमित कुमार, सत्यम राज, अनुज कुमार, उत्कर्ष कुमार, सौरव कुमार, गौरव कुमार, हेमचंद कुमार, सचिन निशा, साक्षी कुमारी, सौरभ सोलंकी, सृजन कुमार, प्रियांशु कुमार, विशाल कुमार, अभिषेक कुमार, चंद्र मोहन, प्रशांत कुमार, सत्यजीत कुमार, अनुराग कुमार, राघवेंद्र कुमार, गुलशन कुमार, जयकार कुमार, आकाश कुमार, नमन कुमार, दीपशिखा, ओमकार कुमार, साक्षी स्नेहा, रश्मि कुमारी, दीपक कुमार, पियूष कुमार, सूरज कुमार, आशीष कुमार इत्यादि कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया।