कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा
बीपी मंडल इंजीनियरिंग कालेज में प्रमंडलीय स्तरीय खेल अभ्युदय 23 के दूसरे दिन सहरसा व मधेपुरा के छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस मामले में 2 छात्र 1 शिक्षक को नामजद करते हुए कई अज्ञात पर सिंहेश्वर थाना में मामला दर्ज करवाया है। दर्ज केस में इंजिनियरिंग कालेज के छात्रों ने कालेज परिसर में दौरा दौरा कर पीटने का आरोप लगाया है। इसमें छात्राओं के साथ छेड़खानी की बात कही गई है। इस मारपीट की घटना में सहरसा के कई शिक्षक व छात्र घायल हैं। इसमें तीन छात्रों को गंभीर रूप से चोट लगी है। जिसमें एक छात्र आशिष का सिर फट गया। घायलों का इलाज जेएनकेटी मेडिकल कालेज में किया गया। घटना मंगलवार की देर शाम की बताई जा रही। मारपीट के बाद सहरसा के छात्र सिंहेश्वर थाना पहुंच कर मामला दर्ज कराया। इसमें मधेपुरा कालेज के प्रधानाचार्य सहित कई शिक्षक पर मारपीट में शामिल होने का आरोप लगा है। हालांकि बीपी मंडल इंजीनियरिंग कालेज प्रबंधन ने मारपीट की बात से इंकार किया है। उन्होंने कहा की छात्रों के बीच हल्की कहा सुनी हुई थी। सिंहेश्वर थाना में मारपीट की घटना पर आवेदन देने पहुंचे छात्र छात्राएं
इंजिनियरिंग कालेज सहरसा ने अभ्युदय 23 का किया वायकाट
सिंहेश्वर थाना में केस दर्ज कराने के बाद इंजीनियरिंग कालेज सहरसा के छात्र बीपी मंडल इंजीनियरिंग कालेज में हो रहे प्रमंडलीय प्रतियोगिता अभ्युदय 23 से वाक आउट कर लिया। और तीसरे दिन के खेल में सहरसा की टीम शामिल नहीं हुई। इससे पहले सहरसा इंजिनियरिंग कालेज के छात्र राहुल, अंकु, रंजन, अक्षत, पुष्कर ने कहा कि बैडमिंटन मैच में हार के बाद मधेपुरा की टीम ने फब्तियां कसनी शुरू कर दी। बात बढ़ते ही छात्राओं के साथ वे लोग जम अभद्रता पर उतर आए। इस बीच छात्रा नंदनी, संजना, हर्षिता सहित अन्य छात्राओं का कपड़ा खींच कर छेड़खानी करने लगे। इसका विरोध करने पर मारपीट की गई। जबकि राजु कुमार के पैर में काफी चोट लगा। उसका इलाज जेएनकेटी मेडिकल कालेज में किया गया।
देर रात सिंहेश्वर थाना पहुंच कर सहरसा के छात्रों ने दर्ज कराया मामला।
देर रात सिंहेश्वर थाना पहुंच कर सहरसा इंजिनियरिंग कालेज के के शिक्षक और छात्र छात्राओं ने बताया की प्राचार्य और शिक्षक के सह पर यह मारपीट की घटना हुई है। उन्होंने यह भी बताया की बीपी मंडल इंजीनियरिंग कालेज के प्राचार्य और फेकेल्टी के सामने ही हमलोग के साथ मारपीट की। और छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। मगर उन्होंने कुछ नहीं किया। उनके द्वारा मधेपुरा के छात्रों को उसकाया भी गया। वही छात्रो ने बताया की हम लोगों के साथ मारपीट के दौरान बीच बचाव करने गए हमारे प्रोफेसर को भी मधेपुरा के छात्रों ने पीटा।
इस बाबत थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा आवेदन के आधार पर छात्र सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस विधिसम्मत कारवाई कर रही है।
सहरसा के छात्रों के साथ मारपीट नहीं हुई है। कहासुनी छात्रों के बीच हुआ था। सहरसा की टीम तीसरे दिन खेल में शामिल नहीं हुई। प्रो निशिकांत, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, बीपी मंडल इंजीनियरिंग कालेज
खेल के दौरान कहासुनी की बात सामने आई है। ग़लती दोनों तरफ से हुई है। कमिटी गठित कर दोषी छात्रों की पहचान कर कारवाई की जाएगी। प्राचार्य बीपी मंडल इंजीनियरिंग कालेज मधेपुरा प्रो.अरविंद कुमार