सेवा समायोजन की मांग को लेकर डाटा एंट्री आपरेटर ने काला बिल्ला लगाकर किया कार्य

Dr.I C Bhagat
0

 

डाटा आपरेटर बैठक करते 


कोशी तक /सिंहेश्वर मधेपुरा


बिहार राज्य डाटा इंट्री आपरेटर संघ के आह्वान पर जिलेभर में बेल्ट्रान के माध्यम से बहाल डाटा इंट्री ऑपरेटर 6 नवंबर से काला बिल्ला लगाकर कार्य कर रहे हैं। मंगलवार को समाहरणालय परिसर में डाटा एंट्री ऑपरेटरों ने बैठक कर आगामी रणनीति पर विचार विमर्श किया। जिला अध्यक्ष राकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि जिले के विभिन्न कार्यालयों में बेल्ट्रान के माध्यम से संविदा पर कार्यरत प्रोग्रामर, आशुलिपिक, डाटा इंट्री ऑपरेटर, आईटी सहायकों ने रविवार को मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित कला भवन के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया। इसके बाद वे लोग काला बिल्ला लगाकर अपना कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि विभागीय सेवा समायोजन की मांग को लेकर संघ के राज्यव्यापी आह्वान पर चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है। इसी के तहत 11 नवंबर तक वे लोग काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे। यदि सरकार 25 दिनों में सेवा समायोजन को लेकर कोई भी सकारात्मक पहल या बातचीत नहीं करती है। तो संघ मजबूर होकर 28 एवं 29 नवंबर को दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर जाने को बाध्य हो जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner