कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा
विद्युत फीडर से तार काटकर बेचने वाले गिरोह के एक युवक को डेढ़ क्विंटल विधुत तार के साथ पकड़ने में सिंहेश्वर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। इस बाबत थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने बताया कि सिंहेश्वर प्रखंड में लगातार विद्युत तार काटकर बेचने वाला गिरोह सक्रिय था। जिसके कारण विद्युत विभाग को बराबर लाखों का चुना लगता था। इसी आलोक में विद्युत विभाग में सिंहेश्वर थाना में एक आवेदन देकर कारवाई की मांग की थी। जिसके बाद से सिंहेश्वर पुलिस लगातार विद्युत तार काट कर बेचने वाले गिरोह की ताक में लगे थे। जिसके बाद सिंहेश्वर के मेला ग्राउंड में इटहरी गोहमनी पंचायत के लाला पट्टी वार्ड नंबर 9 निवासी सोने लाल यादव का 25 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार बिजली का तार बेचने के लिए आया था। जिसको सिंहेश्वर पुलिस ने डेढ़ क्विंटल अलमुनियम तार के साथ उसे दबोच लिया। थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया की उससे पहले भी इस मामले में एक युवक को जेल भेजा जा चुका है। साथ ही बताया 5 फरवरी को बरेली के कृषि फिटर में मजराहट नहर पर 11 पोल का 11 केभी का तार काटने के साथ तीन पौल भी तोड़ दिया गया था। जिसके कारण एनवीपीडीसीएल को 1 लाख 26 हजार की नुकसान हुआ। साथ ही मजराहट नहर पर 14 पौल का 11 की भी तार काट लिया गया था जिसके कारण एनवीपीडी कल को 1 लाख 13 हजार 665 रुपया की क्षति हुआ था। 19 फरवरी को मजराहट नहर पर 15 पौल 11 केभी तार और एक पौल तोड़ दिया। बिरेली कृषि फीडर का 50 पौल तार के साथ एक पल भी तोड़ दिया था। तथा एलटी बिरेली कृषि फीडर 17 पोल रामपुर से इटहरी चिमनी तक तथा एलटी बिरेली घरेलू फीडर 17 पौल इटहरी से करुआ घाट रोड वार्ड नंबर 2 तक, एलटी बिरेली घरेलू फीडर 5 पौल लालापटटी वार्ड नंबर 9 से इटहरी गेहुमनी तक कटा हुआ है। जिससे नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को 14 लाख 24 हजार 179 रुपए की क्षति हुई थी।