कोशी तक/सिंहेश्वर, मधेपुरा
जिला पदाधिकारी के निर्देश पर राष्ट्रीय राजमार्ग से अतिक्रमण हटाने का काम किया जा रहा है। अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर हर वर्ष की तरह प्रशासन ये दलील दे रही है कि एनएच 106 का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य में किसी प्रकार की बाधा ना हो इसलिए सड़क पर से अतिक्रमण हटाने का काम किया जा रहा है। लेकिन अतिक्रमण को हटाए जाने का ये उचित समय नहीं था। क्योंकि महज 3 दिन बाद दीपावली और उसके बाद लोक आस्था का महापर्व छठ है। इस दौरान छोटे छोटे दुकानदार को इस पर्वों से काफी उम्मीद होती है। कि वे कुछ रुपए कमा कर साहुकार या अन्य घरेलू खर्चे वाले काम को निपटा ले। लेकिन बार बार चाहे वो सावन माह का समय और मंदिर परिसर के दुकानदार हो, या फिर महाशिवरात्रि का पर्व हो या फिर छठ या दीपावली। ऐसे समय पर ही प्रशासन का बुलडोजर गरीब और असहाय दुकानदारों पर चलता है। आखिर पर्व के समय ही प्रशासन का बुलडोजर क्यों चलता है। हालांकि अतिक्रमण हटाने को लेकर ध्वनि विस्तारक यंत्र से लगातार लोगों को कहा जा रहा था। अतिक्रमण के नाम पर आखिर कब तक दुकानदारों को तंग किया जायेगा। कब तक इनके मुंह से निवाला छीना जायेगा। एक तरफ जहां प्रशासन मुख्य सड़क से अतिक्रमण हटाने का काम कर रही है वहीं लोगों में प्रशासन के इस कदम से उम्मीद जगी है कि पोस्ट ऑफिस रोड और मंदिर रोड को भी अब अतिक्रमण मुक्त करा लिया जाएगा। जहा पोस्ट आफिस रोड में सड़क पड़ ही गाड़ी लगा कर लोग समान खरीदते हैं। जिसके कारण लगातार जाम रहता है। वही अतिक्रमण के कारण मंदिर रोड में तो चलना भी मुश्किल हो गया है। अतिक्रमण हटाने के दौरान अंचलाधिकारी आदर्श गौतम ने कहा इस मामले में डीपीआरओ ही बयान दे सकते हैं। मौके पर इंस्पेक्टर रामेश्वर साफी, राजेश कमांडो व दर्जनों की संख्या में महिला और पुरुष पुलिस बल मौजूद थे।