मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने जीतापुर में एनएच 107 को किया जाम।

Dr.I C Bhagat
0

 

जाम समाप्त करवाते जाप सुप्रीमों पप्पू यादव 


पप्पू यादव ने आर्थिक सहायता देकर हटवाया जाम।


कोशी तक/ मुरलीगंज मधेपुरा


मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जीतापुर बाजार में मुआवजे की मांग को लेकर मधेपुरा पूर्णिया मुख्य मार्ग एनएच 107 को जामकर प्रदर्शन किया। बताया गया कि धुरगांव वार्ड नंबर 13 निवासी कागो देवी की मौत सड़क हादसे में हो गई। जिसके बाद मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने सड़क जाम कर हंगामा किया। करीब ढाई घंटा तक लग रहे इस जाम में दोनों ही तरफ बड़ी एवं छोटी वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची मुरलीगंज थाने की पुलिस ने जाम हटाने का प्रयास किया। किंतु आक्रोशित परिजन जाम पर डटे रहे। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि बीते रविवार को भातखोरा में अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से कागो देवी गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान आज अस्पताल में उनकी मौत हो गई। ढाई घंटे जाम के बाद मौके पर पहुंचे जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आक्रोशित परिजनों को समझा बूझकर शांत कराया। उन्होंने तत्काल 27 हजार रुपए का आर्थिक मदद करते हुए सरकार से चार लाख मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद आक्रोशित परिजन शांत हुए और जाम हटाया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner