इस जमीन के विवाद को लेकर हुई मारपीट
कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा
सुखासन पंचायत में भुमी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में में दोनों पक्षों से 2 व्यक्ति घायल हो गया। जानकारी के अनुसार सलामत हुसैन और सब्बीर उर्फ सबराती के बीच घर बनाने को लेकर भुमि विवाद चल रहा था। दोनों तरफ से अमीन भी मंगाया गया और नापी भी किया। लेकिन अचानक ही किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गया। जिसमें सबराती को काफी चोट लगी हुई है। जिसका इलाज जेएनकेटी मेडिकल कालेज में चल रहा है। हालांकि दोनों पक्षों से एक एक लोग घायल होने की बात कह रहे है। और दोनों पक्षों एक दुसरे पक्ष पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगा रहे हैं। वही घटना की जानकारी मिलते ही सिंहेश्वर थाना से एएसआई केडी यादव घटनास्थल पर पहुंच कर दो लोगों को गिरफ्तार कर थाना ले गया।
वही इस बाबत थानाध्यक्ष अरूण कुमार ने बताया की दो लोगो को घटनास्थल पर से लाया गया है। आवेदन नही मिला है। मामले की जांच की जा रही है।