कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा
सिंहेश्वर प्रखंड के जजहट सबैला पंचायत के इस्लामपुर वार्ड नंबर 15 में आग लगने से 5 परिवार के 5 घर जल कर राख हो गया। इस बाबत पीड़ित मो नबी बक्स, मो गुलजार, मो अंसार, मो. हैदर अली व इरफाना खातून ने बताया कि जिस वक्त आग लगी उस वक्त घर में कोई नही था। उस वक्त महिला खेत में जबकि पुरुष नमाज पढ़ने मस्जिद गए हुए थे। आग लगने के बाद देखते देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जिसके बाद मस्जिद से निकलने के साथ ही सभी आग बुझाने के लिए दौड़ गए। पहले तो गांव वालों ने आग को बुझाने की काफी प्रयास किया। इसी बीच अग्निशमन विभाग को भी फोन कर घटना की सूचना दी गई। तब तक गांव वाले आग पर काबू पाने की कोशिश करते रहे। जिसके बाद अग्निशमन ने आकर आग पर काबू पाने में सफल रहा। इस दौरान पीड़ित नबी बक्स ने बताया कि वह अपनी बेटी नुसरत की शादी के लिए कई समान जुटाए थे। जो इस आग में जल कर राख हो गया। इस बाबत सभी ने बताया कि इस आग ने सभी परिवार का अनाज, कपड़ा, बर्तन, फर्नीचर, जेवर व नगद पैसे जल कर राख हो गए। घटना की सूचना सीओ आदर्श गौतम को दी गई। जिसके बाद स्थल पर कर्मचारी रविन्द्र कुमार ने पहुंच क्षति का आकलन किया। वहीं घटनास्थल पर उप प्रमुख मुकेश कुमार, नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद सह मुखिया प्रतिनिधि परवेज आलम घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया।