मासिक समन्वय समिति का हुआ बैठक, किशोर के शिक्षा पर ध्यान देने की हुई बात।

Dr.I C Bhagat
0



मासिक समन्वय समिति की बैठक में भाग लेते अधिकारी 


कोशी तक /सिंहेश्वर मधेपुरा


बुधवार को मनोज कुमार पाठक प्रधान दंडाधिकारी किशोर न्याय परिषद मधेपुरा की अध्यक्षता में मासिक समन्वय समिति के बैठक का आयोजन किया गया। जिसका संचालन सदस्य भगवान पाठक ने किया। जिसमे किशोर न्याय परिषद मधेपुरा में चल रहे वाद के निष्पादन, परिवेक्षण गृह में संसिमित बच्चो के सर्वोत्तम हित की चर्चा की गई। प्रधान दंडाधिकारी मनोज कुमार पाठक ने कई मुद्दों पर निर्देश देते हुए कहा कि हित धारको के बीच समन्वय स्थापित हो ताकि बच्चो का हित किसी भी स्तर पर प्रभावित न हो। वर्ष 2023 के पिछले तीन माह में मांगे गए कुल 70 एसबीआर मे से मात्र 23 एसबीआर ही किशोर न्याय परिषद को उपलब्ध हो पाया है। जिसकी सूची डीप्टी अधीक्षक मुख्यालय को उपलब्ध कराई गई। और इस पर ठोस कदम उठाने को कहा गया। साथ ही थाने से आए बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी को विभिन्न वाद में किशोर के उपस्थित के लिए एवम साक्षी को भेजे गए समन में उपस्थिति के लिए जो भी आवश्यक कदम उठाए उसकी सूचना परिषद को दे। साथ ही उपस्थिति सुनिश्चित   करने का निर्देश दिए।मनोज पाठक की अध्यक्षता में हुई बैठक 

बैठक में उपस्थित अधीक्षक मंडल कारा, मधेपुरा एवम उपकारा उदाकिशुनगंज को निर्देश दिया गया की वरीय पदाधिकारी से समन्वय स्थापित स्थापित कर किशोर व किशोर घोषित हो चुके बच्चो को तत्काल पर्यवेक्षण गृह मधेपुरा में स्थानांतरण करे।  सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई मधेपुरा विजेता रंजन  द्वारा बैठक में बताया गया की शिक्षा विभाग से समन्वय स्थापित कर पर्यवेक्षण गृह मधेपुरा में संसीमित किशोरों के लिए पुस्तक उपलब्ध कराया गया। ताकि सभी आयु वर्ग के किशोर की शिक्षा सुचारू रूप से चल सके। समन्वय समिति की बैठक में उपाधीक्षक अमरकांत चौबे, बाल संरक्षण पदाधिकारी नीरज कुमार, परिवीक्षा पदाधिकारी पल्लवी प्रिया, गिरीश चंद्र गिरिंद्र अनुमंडल अभियोजन पदाधिकारी गिरीश चंद्र, उपकारा उदाकिशुनगंज एवम पर्यवेक्षण गृह मधेपुरा, बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी मधेपुरा, चौसा, बिहारीगंज, एससी एसटी, रतवाड़ा ओपी, परमानंदपुर ओपी, घैलाढ ओपी, फुलौत ओपी, अरुण कुमार पीठ लिपिक, आशीष कुमार कार्यपालक सहायक सुमित कुमार अनुसेवक उपस्थित  थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner