समकालीन अभियान में विभिन्न मामलों में 6 को गिरफ्तार किया। भेजा जेल।

Dr.I C Bhagat
0
6अपराधियो की गिरफ्तारी के बाद प्रेस को संबोधित करते एसडीपीओ।

कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा

आदर्श थाना सिंहेश्वर में सीडीपीओ प्रवेंद्र भारती ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बताया की पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देश पर समकालीन अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें बुधवार को जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज के पास 10 पीस प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ सबैला वार्ड नंबर 8 निवासी मनीष कुमार उर्फ सोनू कुमार, टीकुलिया वार्ड नंबर 2 निवासी निशार अहमद और शंकरपुर के मौरा झरकाहा वार्ड नंबर 11 निवासी नीरज कुमार मधेपुरा जिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।  वहीं सितंबर माह में सिंहेश्वर थाना अंतर्गत कटैया में हनुमान मंदिर के पास पक्की सड़क पर दो मोटरसाइकिल सवार चार अपराध कमी के द्वारा हथियार का भय दिखाकर सब्जी लदा हुआ पिकअप गाड़ी को लूट लिया गया था। इस कांड में फरार चल रहे और प्राथमिक के अभियुक्त पुर्णिया जिला के जानकी नगर थाना नौलखी वार्ड नंबर 8 निवासी प्रत्यूष कुमार उर्फ आनंद कुमार को गिरफ्तार किया गया।  सिंहेश्वर थाना के अप्राथमिक अभियुक्त संजय चौधरी पिता रामानंद चौधरी शांति वन गली सिंहेश्वर से अप्राथमिकी संख्या 163/23 में गिरफ्तार कर लिया। वही सिंहेश्वर थाना और अप्राथमिकी संख्या 164/23 में गौरीपुर निवासी दिलखुश मुखिया को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे जेल भेजा जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner