कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सिंहेश्वर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

Dr.I C Bhagat
0


कस्तूरबा विद्यालय में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता अभियान।
लड़कियां आत्मबल को कभी न होने दे कमजोर, यही उसका भविष्य करेगा तय।

कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा

जिला प्रशासन की ओर से सिंहेश्वर प्रखंड के रूपौली पंचायत स्थित सिंगियोन कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्राओं को स्वच्छता माहवारी शिक्षा का महत्व, खेल का महत्व, निबंध प्रतियोगिता कहानी लेखन के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम के दौरान नई चेतना अभियान पहल बदलाव की ओर कार्यक्रम के तहत उपस्थित पदाधिकारी शिक्षिका कर्मियों एवं छात्राओं ने हिंसा के खिलाफ हमेशा आवाज उठाने, मूक दर्शक बनकर नहीं रहने, सहायता मांगने एवं सहायता देने के पीछे नहीं हटे, सबके साथ समान व्यवहार करने और इसकी शुरुआत अपने घर से करने का शपथ दिलाई गई। साथ ही आईसीडीएस कार्यालय के महिला पर्यवेक्षिका कुमारी अलका एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की वार्डेन सह शिक्षिका रेणु कुमारी ने कहा कि महिलाओं एवं छात्राओं से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता के लिए समाहरणालय परिसर में संचालित वन स्टॉप सेंटर एवं जिला हव फार एंपावरमेंट आफ वीमेन कार्यालय से संपर्क कर सहायता लिया जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि लड़कियां खुद के आत्मबल को कभी कमजोर नहीं होने दें। यही उसकी ताकत के साथ भविष्य भी तय करेगा। कार्यक्रम में लैंगिक विशेषज्ञ डा. शंभू शरण तारा, फार्मासिस्ट आतिफ रियाज़ी, एलएस  कुमारी अलका, साक्षी, बिंदु कुमारी स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की वार्डन रेणु कुमारी, संचालक मनोज कुमार, अंशकालीन शिक्षिका पुष्पा कुमारी, लेखपाल उषा कुमारी एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के सभी कर्मियों आदेश पाल, नाइट गार्ड एवं रसोईया मौजूद थें।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner