पीड़ित बबलू तिवारी उर्फ अखिलेश तिवारी
कोशी तक/सिंहेश्वर, मधेपुरा
जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के दो चिकित्सक पर पैसा लेने के बाबजूद सही से ऑपरेशन नही करने का बड़ आरोप एक मरीज ने लगाया है। इस बाबत पीड़ित कुमारखंड के परिहारी वार्ड संख्या 11 निवासी बबलू तिवारी उर्फ अखिलेश तिवारी ने बताया कि डा. वीरेंद्र कुमार और डा. गणेश कुमार के द्वारा पैसे लेने के बाद भी गलत तरीके से आपरेशन किया। उसने यह भी बताया कि डा. बीरेंद्र कुमार के द्वारा कहा गया कि कुछ पैसा खर्च करने के बाद सही से आपरेशन हो जाएगा। जिसके बाद उसे दस हजार रुपया व्यवस्था करके दिया गया था। वही उसके बाद डा. गणेश कुमार से मिलने पर उसने बताया कि आपरेशन मेडिकल कॉलेज में ही सस्ता में हो जायेगा। फिर दस हजार उनको भी दिया गया। जिसके बाद सात जून को आपरेशन हुआ। आपरेशन से पहले डा. गणेश को कहा गया कि आप ही ऑपरेशन कीजिएगा। जिसके उसे सुई दे कर बेहोश कर दिया गया। जिसके बाद किसने ऑपरेशन किया ये जानकारी नही हुई। ऑपरेशन के बाद डेढ़ दो माह तक बेड रेस्ट में ही रहे। फिर अल्ट्रासाउंड किया गया तो पता चला स्टोन है ही। इस दौरान खूब पानी भी पिए। फिर चिकित्सक से मिलने पर उसने बहाना बनाया गया कि पानी नही पीने के वजह से दुबारा पेट में स्टोन हो गया। अब इस तरह की घटना से धरती के भगवान कहे जाने वाले चिकित्सक की छवी धूमिल हो रही है। और मेडिकल कालेज पर भी एक सवाल खड़ा हो रहा है।
वहीं इस बाबत जेएनकेटी मेडिकल कालेज के उपाधीक्षक डा. कृष्णा प्रसाद ने बताया की इस मामले की जानकारी मिली हैं। मामले की जांच के लिए एक कमिटी गठित कर दिया गया है। जांच के बाद दोषी पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।