कटैया ने किशनगंज को हराकर अभिमन्यु कप पर किया कब्जा।

Dr.I C Bhagat
0

 

कप के साथ कटैया की विजेता टीम 


कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा 


टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में कटैया ने किशनपुर को हराकर कप पर कब्जा जमाया। जानकारी के अनुसार सिंहेश्वर प्रखंड के रुपौली पंचायत के कटैया राजकीय बुनियादी विद्यालय के मैदान में चल रहे 7 दिवसीय टी 20 अभिमन्यु क्रिकेट टूर्नामेंट का आज फाइनल मैच कटैया बनाम किशनपुर के बीच खेला गया। जिसमें किशनपुर के कप्तान अमित यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 19.4 ओवर में 184 रन आल आउट हो गया। किशनपुर की ओर से सबसे अधिक रन निशांत सिंह ने 35 बॉल में 51 रनों की पारी खेली और आकिब जावेद ने 6 गेंद में 24 रन का योगदान दिया कटैया की ओर से आशीष ने 3 विकेट, गोलू, विक्की और पावस झा ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में 185 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कटैया ने यह लक्ष्य 13.3 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। कटैया की ओर से सम्मी ने 31 बॉल में 82 रन, चंदन 37 बॉल 64 रन, सनी यादव 15 बॉल में 42 रन की पारी खेली वही आज के मैन ऑफ द मैच मो. शमी को दिया गया। जबकि पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने के लिए मो. शमी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड दिया गया। साथ ही बेस्ट मैन का अवार्ड भी उसे ही दिया गया। वही बेस्ट बॉलर का अवार्ड आशीष कुमार को दिया गया। जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 7 विकेट लिए। विजेता टीम को 5100 नगद और रनर टीम को ट्रॉफी के साथ रुपए 3100 नगद दिए गए।

वैभव कुमार की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner