कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा
ठहरिए अगर आप मरीज को लेकर जेएनकेटी मेडिकल कालेज जा रहे हैं। ऐ खबर आपके काम की है। अगर आपके साथ गंभीर बिमारी से परेशान मरीज हैं। तो जेएनकेटी में आपकी परेशानी बढ सकती है। क्योंकि जेएनकेटी मेडिकल कालेज के हर ब्लाक में उपर के 5 से 6 तल तक जाने के लिए लगा अधिकांश लिफ्ट खराब हो गया है। जिसके कारण अधिकांश मरीजों को उपर के तल पर जाने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है। जेएनकेटी मेडिकल कालेज में प्रतिदिन एक हजार मरीज देखें जातें हैं। यानी प्रतिदिन लगभग 5 हजार मरीज और उसके परिजनों और 1 हजार स्वास्थ्य कर्मी और गार्ड के उपर के तल पर जाने के लिए लिफ्ट लगा हुआ है। ब्लाक 5 में लगा 2 लिफ्ट में एक लिफ्ट खराब है। वही स्थिति ब्लाक 4 और 3 का भी है। वही ब्लाक 2 में लगा 1 लिफ्ट खराब रहने के कारण अधीक्षक को भी कभी कभी इमरजेंसी वार्ड के लिफ्ट से अपने कार्यालय जाना पड़ता है। मेडिकल कालेज का लिफ्ट खराब रहने से सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है। की मेडिकल कालेज में जाने वाले मरीजों को कितनी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस बाबत जेएनकेटी मेडिकल कालेज की अधीक्षक मालती कुमारी ने बताया की लिफ्ट मेंटेनेंस के लिए जानसन एंड जानसन कंपनी को बार बार लिखा जा रहा है। आज आ रहे हैं कल आ रहे हैं का बहाना बना रही है। नही होगा तो प्राइवेट से भी उसे ठीक कराने का प्रयास किया जा रहा है। कम से कम सेंसर ठीक हो जायेगा तो बहुत हद तक समस्या कम हो जायेगा।
👍
जवाब देंहटाएं