विचाराधीन कैदी के मौत के बाद पंचनामा करते पदाधिकारी
कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा
थाना क्षेत्र अंतर्गत जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में एक विचाराधीन कैदी की मौत हो गई है। इस बाबत बताया गया कि ग्वालपाड़ा थाना कांड संख्या 59/2015 के विचाराधीन कैदी खगड़िया जिला के महेशखुंट अंतर्गत सिरजूआ निवासी लगभग 70 वर्षीय अंगद दास की मौत देर रात लगभग एक बजे हो गई। उक्त कैदी कारा में प्रति नियुक्त चिकित्सा पदाधिकारी के अनुसंसा के आलोक में प्राण रक्षणार्थ सशस्त्र बल के संरक्षण में 6 नवंबर को मेडिकल कॉलेज भेजा गया गया था। वहीं दूसरी तरफ बताया कि उक्त विचाराधीन कैदी को पूर्व में रेफर भी किया गया था।