मद्यनिषेध के बारे में जन जागरूकता लाने के उद्येश्य से मैराथन दौड़ आयोजन किया जा रहा है

SONU KUMAR
0

संवाद सूत्र

मधेपुरा:- मद्यनिषेध के बारे में जन जागरूकता लाने के उद्येश्य से मैराथन दौड़ आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी श्री विजय प्रकाश मीणा की अध्यक्षता में आज मैराथन दौड़ के सफल संचालन हेतु बैठक आयोजित की गई। उनके द्वारा निर्देश दिया गया कि यह आयोजन 03 विधाओं में होगी। 21 किमी की हाफ मैराथन, 10 किमी और 05 किमी का मिनी मैराथन। 21 किमी की मैराथन दौड़ प्रातः 05:30 बजे शुरू होगी, शेष 10 किमी और 05 किमी की मैराथन दौड़ प्रातः 06:00 बजे प्रारंभ होगी। इसके लिए 05 किमी के लिए रूट चार्ट कॉलेज चौक से बीएन मंडल स्टेडियम से होत हुए पुराने बाजार से स्टेडियम तक, 10 किमी के लिए बीपी मंडल चौक से होते हुए, बीएस क्लिनिक से वापस कॉलेज चौक से कर्पूरी चौक होते हुए बीएन मंडल स्टेडियम जाएगी। 21 किमी के लिए सिंहेश्वर पेट्रोल पंप तक जाएगी और फिर वापस आएगी। इसक लिए निर्णय लिया गया कि बड़ी वाहनों का प्रवेश इस अवधि में वर्जित रहेगा। 03 जगहों पर ड्रोप गेट लगाया जाएगा। पश्चिमी बायपास में तीनमोहानी एटूटी क्लिनिक के पास, दूसरा दुर्गा मंदिर सिंहेश्वर के पास तथा तीसरा फौजी ब्रिज के पास ड्राप गेट लगाया जाएगा। बड़ी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा, छोटी वाहनों को नियंत्रित किया जाएगा। बीपी मंडल चौक से सिहेंश्वर तक दाहिने लाईन में छोटी वाहनों का प्रवेश रहेगा, बाएँ लाईन में मैराथन दौड़ के लिए आरक्षित रहेगा। बाजार में छोटे वाहनों का भी प्रवेश वर्जित रहेगा। विशेष परिस्थिति में जो अनिवार्य सेवा है उसको ईजाजत दी जाएगी वो भी पुलिस पदाधिकारी के देख रेख में। सभी नागरिकों से अपील है कि इस असुविधा को देखते हुए अपना ट्रैफिक प्लान करेंगे और जन जागरूकता में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेंगे, ताकि समाज में इस जन जागरूकता का अच्छा संदेश जाए और मद्य निषेध के जो कार्यकम है उसकों सफल बनावें।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner