कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा
मधुबनी के फुलपरास से एक बडी खबर सामने आ रही है। जहा एनएच 57 पर पटना से मधेपुरा आ रही डीएम मधेपुरा की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जिसमे तीन लोगों के मौत और 2 घायल की सूचना मिल रही है।
दुर्घटना कैसे हुई अब तक यह खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन बताया जा रहा है। इसमें दो लोगो की मौत घटनास्थल पर ही हो गया जबकि तीसरे की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हो गई है। जिसमें एक महिला और एक बच्ची के साथ एनएच पर रंग पेंट करने वाले मजदूर शामिल हैं।
बताया जाता है कि सड़क पर उजली पट्टी चढ़ाने वाले मजदूरों को ठोकते हुए गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क पार कर रहे एक 7 वर्षिय बच्ची और 28 वर्षिय महिला गुड़िया देवी को रौंद दिया। जबकि सड़क पेंट करने वाले दो मजदूर भी घायल हुए इसमें से एक की मौत की सूचना बाद में आई जबकि दूसरे का इलाज डीएमसीएच दरभंगा में चल रहा है। उसकी स्थिति भी काफी गंभीर बनी हुई है। वही डीएम मधेपुरा की गाड़ी का इंसोरेंस 4 साल से फेल बताया जा रहा है।