बाईक छिनतई गिरोह का एक अपराधी के साथ इंस्पेक्टर
सिंहेश्वर मधेपुरा
थाना क्षेत्र के बैहरी और बैरबन्ना के बीच बाइक छिनने के दौरान एक युवक पकड़ा गया। जबकि उसका दुसरा साथी भागने में सफल रहा। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उक्त युवक का जमकर पिटाई कर दी। हालांकि पुलिस बल ने स्थल पर पहुंच अपराधी को बचा लिया। लेकिन इस बीच पुलिस बल को भी चोट लग गई। इस बाबत थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने रविवार को प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि घायल पीड़ित बैरबन्ना वार्ड नंबर 6 निवासी राजेश कुमार के द्वारा आवेदन देते हुए बताया कि शनिवार की देर शाम अपने स्प्लेंडर बाइक से अपनी चाची आशा कार्यकर्ता को सिंहेश्वर सीएचसी से लेकर घर जा रहा है। इसी बीच बैहरी- बैरबन्ना के बीच एक स्प्लेंडर बाइक से दो युवक मेरे बाइक को ओवरटेक कर रोक दिया। और फिर हथियार के बल पर मेरा बाइक और मोबाइल छिनने लगा. जिसका विरोध करने पर अपराधियों ने देशी कट्टा से सर पर मार दिया जिससे वह घायल हो गया। जिसके बाद एक अपराधी सुखासन वार्ड नंबर 6 निवासी संदीप कुमार चौहान का हाथ पकड़ लिया और जोर जोर से हल्ला करने लगा. हल्ला सुन आस पास के ग्रामीण स्थल पर आए और मेरे सर से खून बहता देख अपराधी को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी। वहीं इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।