लालपुर के पंचायत भवन में ग्रामीणों ने दिया एक दिवसीय धरना

Dr.I C Bhagat
0

 

मुखिया से अपनी मांगों को लेकर लोगों का प्रदर्शन 

सिंहेश्वर, मधेपुरा


सिंहेश्वर प्रखंड के लालपुर सरोपट्टी पंचायत के ग्रामीणों ने मुखिया का कार्य नही होने के कारण एक दिवसीय धरना दिया. इस बाबत ग्रामीणों ने बताया की रोड, नाला, वृक्ष, धड़हर, कटनी, मनरेगा योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है. इसी वजह से मुखिया के निति के विरोध में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. वही लोगों ने मुखिया पर अपने दायित्वों के निर्वहन नही करने का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने मुखिया से पंचायत भवन के बगल में सड़क रिपेयरिंग, धरहर पर सड़क मरम्मत, मेला लगाने के लिए दस से 15 टेलर मिट्टी गिरवाने, मोड़ के बट वृक्ष को हटवाने, बबलू से नागों के घर तक सड़क मरम्मत तथा नाथ बाबा के घर के बगल में बाउंड्री दिलवाने की मांग की. वहीं मुखिया मुंद्रिका देवी ने बताया कि ग्रामीणों ने जो भी मांग की है. सरकार के द्वारा दिए जाने वाला हर योजना हर ग्रामीण का हक है जो उन्हें जरूर मिलेगी. जबकि जहां तक संभव होगा अपने स्तर से उसका निस्पादन कर दिया जायेगा. वहीं यह भी बताया कि क्षेत्र में कई लोग मेरे विरुद्ध आपसी सामंजस्यता को बिगाड़ने में लगे हुए है. जो कदापि बर्दाश्त नही किया जायेगा

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner