कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा
थाना क्षेत्र के सिंहेश्वर गम्हरिया रोड में कटैया पंचायत भवन से दो सौ मीटर पहले आरबी पब्लिक स्कूल के समीप सुबह करीब साढ़े चार बजे सिंहेश्वर से गम्हरिया की ओर जा रहे एक गिट्टी लोड ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क साइड स्थित पेड़ को तोड़ते हुए आरबी पब्लिक स्कूल में जा घुसा जिसमे ट्रक पर सवार ड्राइवर और खलासी गम्भीर घायल हो गया। वही ग्रामीणों की मदद से दोनो घायल को एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। इस बाबत घायल ड्राइवर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद थाना क्षेत्र के आदित्य नगर निवासी मो. नूर जमाल ने बताया की वह अपने साथी खलासी पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद थाना क्षेत्र के आदित्य नगर निवासी मो. सजुल शेख के साथ झारखंड के पाकुर से ट्रक नंबर बीआर 11 जीसी 0411 पर गिट्टी लोड कर सुपौल के कोशलीपट्टी में बन रहे ट्रेनिंग कालेज में गिट्टी अनलोड करने जा रहा था। इस दौरान कटैया के समीप सड़क पर कुहासा होने से सामने से आ रहे एक कार को साइड देने में ट्रक अनियंत्रित होकर सीधे स्कूल में जा घुसा जिससे ट्रक पर सवार ड्राइवर नूर जमाल के बाए पैर वही खलासी मो. सजुल शेख को सर में गम्भीर चोट लग गई। वही ग्रामीणों ने बताया की ट्रक ड्राइवर को नींद आने से वह ट्रक लेकर स्कूल के गेट को तोड़ते हुए सीधे पेड़ में जा लगा वही पेड़ में जोरदार टक्कर लगने से पेड़ टूटकर ट्रक पर जा गिरा। वही पास में बिजली के तार को भी तोड़ दिया। वही लोगों ने ट्रक में फंसे दोनो घायल को किसी तरह बाहर निकाला और एंबुलेंस द्वारा दोनो घायल को इलाज के लिए सीधे जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल सिंहेश्वर मधेपुरा में भर्ती कराया। लोगों ने बताया की घटना के समय वहा कोई नही था और बिजली कटा हुआ था। नही तो एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। इस बाबत घायल ट्रक ड्राइवर मो. नूर जमाल ने बताया की ट्रक झारखंड के पाकुर जिले का जाफर इमरान का है।
वैभव कुमार की रिपोर्ट