580 पीस कोडीनयुक्त कफ सिरप के साथ थानाध्यक्ष, एएसआई।
कोशी तक/घैलाढ मधेपुरा
घैलाढ पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडीनयुक्त कफ सिरप के साथ एक फोर व्हीलर कार को गिरफ्तार किया है। शनिवार को थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घैलाढ थानाध्यक्ष श्रीकांत शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की दोपहर दो बजे लोकहा सुपौल की ओर से एक उजले रंग की कार जिसका रजिस्ट्रेशन बीआर 43 एफ 7839 से कोडीनयुक्त कफ सिरप की बड़ी खेप आ रही है। जो घैलाढ बाजार में उतरने वाली हैं। सूचना मिलते ही मिली सूचना के आधार पर में थानाध्यक्ष श्रीकांत शर्मा और एएसआई ज्योतिष भगत ने दल बल के साथ श्रीनगर गांव सहजनाथपुर टोला वार्ड नंबर 7 सड़क मार्ग पर जाकर वाहन जांच में जुट गए। एक उजले रंग की कार पुलिस के गाड़ी को देख जांच देखते ही अपनी कार छोड़कर भाग गए। पुलिस ने कार के पास पहुंचा तो कार लगी हुई थी। जिसमें तीन प्लास्टिक बोरा में कोडिन युक्त कफ सिरप रखा हुआ था। वही पुलिस को देख कार में बैठे दो तस्कर भागने में सफल रहा। पुलिस ने भाग रहे कार सवारों में से दो युवक को खदेड़ कर पकड़ना भी चाहा लेकिन तस्कर भागने में सफल रहा। वही कार से बोरे से बाहर निकाल कर बोतल की गिनती के दौरान 100 एमएल की 580 पीस यानी 58 लीटर कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया। कार सवार युवक की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है।
थानाध्यक्ष श्रीकांत शर्मा ने बताया कि अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत एफ आईआर दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
प्रदीप कुमार की रिपोर्ट