26 नवंबर को संविधान दिवस एवं बिहार राज्य मध्य निषेध दिवस पर मध्य निषेध एवं उत्पाद विभाग ने प्रभात फेरी निकलवाई।

Dr.I C Bhagat
0

संत गंगादास को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित करते अधीक्षक 
संविधान दिवस और बिहार राज्य मधनिषेध दिवस पर निकाली प्रभात फेरी। 


 कोशी तक /सिंहेश्वर मधेपुरा


26 नवंबर को संविधान दिवस एवं बिहार राज्य मधनिषेध दिवस पर मध्य निषेध एवं उत्पाद विभाग के जिला अधीक्षक सुरेंद्र प्रसाद ने प्रातः स्कूली छात्राओं के साथ प्रभात फेरी में भाग लिया।  जिसमें स्कुली बच्चों, राजनेताओं और अधिकारियों के साए विश्व नशा उन्मूलन मिशन के संस्थापक संत गंगादास भी पैदल मार्च किया। प्रभात फेरी के बाद जिला मुख्यालय के जल्लू बाबू सभागार में जागरूकता सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन डीएम विजय प्रकाश मीणा और एसपी राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस आयोजन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  का नशा मुक्ति पर ऑनलाइन संदेश प्रसारण किया गया। 

छात्रों को पुरस्कृत करते डीएम विजय प्रकाश मीणा 

जिसमें नशा मुक्ति विषय पर निबंध प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार में प्रशस्ति पत्र देकर जिला पदाधिकारी श्री मीणा ने छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर सभी लोगों को नशा मुक्ति अभियान के लिए शपथ दिलाया गया। साथ ही भारत का संविधान उद्देशिका भी पाढवाया गया। इस अवसर पर विश्व नशा उन्मूलन व कल्याण मिशन के संत गंगा दास को भी मधधनिषेध विभाग के अधीक्षक सुरेंद्र प्रसाद  ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इस आयोजन में जिला भर के शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आरक्षी विभाग, राजनीतिक कार्यकर्ता एवं समाजसेवी जनप्रतिनिधियों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner