आवासीय मां भवानी कोचिंग सेंटर,गम्हरिया में मनाया गया संविधान दिवस।

Dr.I C Bhagat
0
संविधान दिवस पर बच्चों को जागरूक करते 


 कोशी तक / गम्हरिया, मधेपुरा 


गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय के भागवत चौक स्थित आवासीय मां भवानी कोचिंग सेंटर के प्रांगण में संवैधानिक मूल्यों को बढ़ावा देने एवम संविधान के प्रति बच्चों में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को भारत के संविधान के बारे में अनेक जानकारियां दी गई । साथ ही छात्र छात्रा सहित शिक्षकों ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन करते हुए संविधान के सम्मान की शपथ ली। इस अवसर पर कोचिंग के प्राचार्य अरविंद कुमार प्रभाकर ने कहा कि भारत का संविधान विश्व का सबसे लंबा लिखित संविधान है। उन्होंने आगे कहा कि भारत के संविधान में नागरिकों के मौलिक अधिकार, कर्तव्य, सरकार की भूमिका, पीएम, राष्ट्रपति, गवर्नर और सीएम की शक्तियों का जिक्र है। शिक्षक राजू कुमार उर्फ राजीव ने कहा कि संविधान में दिए गए सभी अधिकार व कर्तव्य आम नागरिकों के सुविधाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि संविधान में वर्णित सभी नियमों का हमें निश्चित रूप से पालन करना चाहिए। मौके पर कोचिंग की शिक्षक दीपक कुमार, कृष्ण देव कुमार, कुमार साहब एवं शिक्षिका लवली कुमारी उपस्थित थी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner