कोशी तक/ गम्हरिया मधेपुरा
गमहरिया थाना क्षेत्र के जोगबनी गांव से 756 बोतल अवैध विदेशी शराब को पुलिस ने बरामद किया। जानकारी के अनुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रर्वेंद्र भारती ने बताया कि गुप्त सूचना मिला कि अवैध शराब का एक बड़ा खेप लेकर टोका निवासी सन्नी भगत जा रहा है। जो जोगबनी गांव में खाली होने वाला है। जिसके बाद गम्हरिया थानाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ शर्मा के अध्यक्षता में टीम गठित किया गया। टीम में एसआई सतीश कुमार, एसआई कृष्ण कुमार सिंह, सिपाही सुनील कुमार, सिपाही नीरज कुमार, एवं चौकीदार के साथ उक्त स्थल पर पहुंच कर घेरा बंदी कर आ रही गाड़ी को रोकने का इशारा किया। तो गाड़ी और तेज गति से भागने लगा। वही पुलिस बल गाड़ी से ओवर टेक कर गाड़ी को रोकने को कहा तो गाड़ी चालक जोगबनी गांव वार्ड नंबर 13 स्थित देवनारायण मालाकार जो वर्तमान सरपंच के घर के सामने बिजली पोल को जोरदार ठोकर मार दिया। जिस से शराब कारोबारी का गाड़ी टाटा टैगोर क्षतिग्रस्त हो गया। तथा चालक एवं अन्य एक युवक अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पुलिस के द्वारा गाड़ी सहित अवैध शराब को थाना लाया गया। जिसमें इंपिरियल ब्लू व्हिस्की 750 एमएल 60 पीस, इंपिरियल ब्लू व्हिस्की 375 एमएल का 114 पीस, इंपिरियल ब्लू व्हिस्की 180 एमएल 582 पीस बरामद किया। वही इस मामले गमहरिया थाना में मामला कर कार्रवाई की जा रही है।