चोरों ने एटीएम मशीन में चोरी करने का किया प्रयास, तोड़फोड़ के बावजूद कैश बॉक्स नहीं निकाल पाए अपराधी

Dr.I C Bhagat
0

 

घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो 
एटीएम को क्षतिग्रस्त करने के बाबजूद असफल रहा चोरी


कोशी तक/ घैलाढ मधेपुरा 


घैलाढ ओपी से महज 200 मीटर दूरी पर घैलाढ मुख्य बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक के सामने एटीएम से चोरों ने कैश चोरी करने का प्रयास किया। चोर एटीएम के कैश बॉक्स को नहीं निकाल पाए। इसके बाद चोरों ने एटीएम को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की जानकारी तब हुई जब कैश बॉक्स का तोड़ने का प्रयास किया तो उसमें जीपीएस के माध्यम से मुंबई कमांड सेंटर को इसकी सूचना मिली मुंबई कमांड सेंटर ने घैलाढ़ ओपी पर फोन लगाया तो मोबाइल स्विच ऑफ होने के कारण जिला मुख्यालय में इसकी सूचना दी गई। जिला मुख्यालय के द्वारा घैलाढ ओपी को सूचना मिली सूचना पाते ही पुलिसकर्मी दौड़े। पुलिसकर्मियों की दौड़ने की आवाज सुनकर चोरों ने स्कॉर्पियो में बैठकर भाग निकले। एटीएम से चोरी का प्रयास विफल होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली है। वही पुलिसकर्मी अपने गस्ती गाड़ी से चोरों के स्कॉर्पियो का पीछा किया चोरों ने अपनी जान बचाने के लिए गढ़िया ठाकुरबारी वार्ड नंबर 9 स्थित स्कॉर्पियो को छोड़कर कोहरा व रात्रि का फायदा उठाकर चोर भागने में कामयाब रहा। वहीं पुलिस द्वारा चोरों के स्कॉर्पियो गाड़ी नंबर बीआर 07 पीए 2686 को अपने कब्जे में लिया और थाना लाया। वहीं घटना की सूचना ब्रांच के मैनेजर को दी। क्षतिग्रस्त एटीएम को देख ऐसा लग रहा है कि चोरों ने कैश निकासी के लिए गैस कटर मशीन का प्रयोग किया हो। सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद ही पता चलेगा कि चोरों की संख्या कितनी थी। और एटीएम काटने के लिए किस हथियार का प्रयोग किया गया है। बैंक अधिकारियों से सीसीटीवी फुटेज की मांग की गई है। सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद ही चोर की सही संख्या की जानकारी मिल पाएगी।

सुरक्षा पर उठ रहा है सवाल 

कई बैंकों में एटीएम से सुरक्षा गार्ड को हटा लिया है। एटीएम में भी सुरक्षा गार्ड नहीं था। इसी का फायदा चोरों ने उठाया और एटीएम से कैश चोरी करने का प्रयास किया। हालांकि चोरों को सफलता नहीं मिल पाई। वही प्रभारी ओपी अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार चौधरी  इस संबंध में कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं। वही इन्होंने कहा कि अभी हर पहलू की जांच की जा रही है। जो भी जानकारी मिलेगी बता दी जाएगी। वही मिली जानकारी के अनुसार भाग रहे एटीएम चोर को पुलिस ने पीछा किया तो गढ़िया ठाकुरवाड़ी वार्ड नं 9 समीप गाड़ी लगा कर फरार हो गया। वहीं पुलिस के द्वारा चोरों की स्कॉर्पियो गाड़ी नंबर बीआर 7 पी ए 2686 को अपने कब्जे में लिया और थाना लाया

प्रदीप कुमार की रिपोर्ट 


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner